हरियाणा के 11 जिलों को मिली खेल नर्सरियों की सौगात, निदेशालय ने मांगी इंफ्रास्ट्रक्चर की रिपोर्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा की उभरती खेल प्रतिभाओं को तराशने की दिशा में खेल विभाग ने एक और कदम उठाया है. 17 जुलाई को खेल विभाग के निदेशक की और से खेल नर्सरियों की लिस्ट जारी की गई है. जिसमें स्कूल और निजी खेल संस्थान शामिल हैं, जिन्हें खेल नर्सरियों का तोहफा दिया जाना है. इसमें 11 जिलों की 35 खेल नर्सरियों की सूची के साथ उनकी मौजूदा स्थिति व इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में इन जिलों के खेल अधिकारियों से जानकारी मांगी है.

Sports

इसी रिपोर्ट के आधार पर खेल नर्सरी जारी करने के संबंध में फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. ऐसे में अब प्रदेश को 35 और नई खेल नर्सरियां दिए जाने की तैयारी हो रही है. इन जिलों में अंबाला, भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, हिसार, जींद, कैथल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर शामिल है.

किस जिले को कौन से खेल की कितनी नर्सरी मिली

  • अंबाला: हाकी (एक) और एक स्वीमिंग
  • भिवानी: एक हैंडबाल (लड़के), एक कबड्डी (लड़के)
  • फतेहाबादः दो कबड्डी व एक हैंडबाल (लड़के), हिसार हैंडबाल (तीन), खो-खो (एक), वुशू (एक), कुश्ती (एक), एथलेटिक्स (एक) व एक कबड्डी (एक)
  • झज्जर: एक हैंडबाल (मिक्स), जींद हैंडबाल (दो), कबड्डी (एक), बास्केटबाल (एक), हाकी (एक), कुश्ती (एक), रग्बी (एक), एथलेटिक्स (एक), कैथल: कुश्ती (एक) व कबड्डी (एक)
  • पानीपतः एक कुश्ती (मिक्स), रोहतक एक टेनिस (मिक्स)
  • सोनीपतः हाकी (एक), एथलेटिक्स (एक) और ताइक्वांडो (एक), बाक्सिंग (दो)
  • यमुनानगरः एक एथलेटिक्स (मिक्स) शामिल हैं.

निदेशालय ने ये मांगी जानकारी

खेल अधिकारियों ने बताया कि खेल विभाग ने 35 नर्सरियों के संबंध में उनके यहां खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेल उपकरण, प्रशिक्षुओं की खेल उपलब्धियां, प्रशिक्षक की उपलब्धियों के संबंध में जानकारी मांगी है. बता दें निदेशालय ने 11 जिलों के DSO को 24 जुलाई तक रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.

खेल विभाग की ओर से नर्सरियां की अनुमति देने की तैयारी: खेल अधिकारी

खेल विभाग की ओर से प्रदेश में खेल नर्सरी को अनुमति देने की तैयारी हो रही है. इस संबंध में निदेशालय की ओर से पत्र आया है. इसमें 35 खेल नर्सरी की लिस्ट है. इसमें हिसार को नौ खेल नर्सरियां मिलने की तैयारी हो रही है. निदेशालय ने इन नर्सरियों के संबंध में प्रोफार्मा के अनुसार रिपोर्ट, मांगी है. खेल नर्सरी शुरू होने से उभरती खेल प्रतिभाओं को बड़े स्तर पर लाभ होगा. वीरेंद्र सिंह, जिला खेल अधिकारी, हिसार.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!