चंडीगढ़ में कल लाइव परफॉमेंस देंगे सिंगर अरिजीत सिंह, इन रास्तों पर सफर करने से बचें; पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

चंडीगढ़ | बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह कल चंडीगढ़ में लाइव परफॉमेंस देंगे. सेक्टर- 34 में होने वाले इस कार्यक्रम को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि आमजन को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है और सभी से आग्रह है कि इसके हिसाब से ही अपनी यात्रा सुनिश्चित करें.

Arijit Singh

दर्शकों के लिए सलाह

लाइव शो में आने वाले दर्शकों के लिए चंडीगढ़ पुलिस द्वारा जो प्लानिंग की गई है. उसके अनुसार, डायमंड और लाउंज टिकट वालों को स्टेज के पीछे शाम ज्वेलर्स के सामने से एंट्री करनी होगी. वहीं, प्लेटिनम टिकट वालों को आकाश इंस्टीट्यूट के सामने से स्वर्ण, रजत, कांस्य और स्टूडेंट स्टैंडिंग टिकट लेने वालों को अपनी गाड़ियां आम पार्किंग और शो स्थल के सामने उपलब्ध खुली जगह पर पार्क करने की सलाह दी गई है. आम पार्किंग में आने वाले लोगों को दुबई कार्निवल और ब्रेन इंटरनेशनल के बीच स्टेट लाइब्रेरी के सामने व पीछे और गुरुद्वारा के सामने पार्किंग व्यवस्था की गई है.

इन रूटों पर सफर करने से बचें

चंडीगढ़ पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, कल सेक्टर 33,34 की डिवाइडिंग रोड़ और सेक्टर 34, 35 की डिवाइडिंग रोड़ पर न जाने की सलाह दी गई है. पुलिस का कहना है कि दर्शकों की सबसे ज्यादा भीड़ इन्हीं जगहों पर रहेगी. जिसके चलते यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से जारी किए गए रोड़ प्लान के हिसाब से फर्नीचर मार्केट के सामने से सिर्फ गाड़ियों की एंट्री होगी. यहां से गाड़ियों की निकासी नहीं होगी. वहीं सेक्टर 33 और 34 लाइफ पॉइंट से लेकर न्यू लेबर चौक तक किसी भी प्रकार की कोई पार्किंग और पिक- ड्रॉप नहीं किया जा सकता है. ट्रैफिक पुलिस के मैप में पॉइंट नंबर D से सर्विस लेन की तरफ निकासी की व्यवस्था की गई है. पॉइंट नंबर E पर दोनों तरफ टैक्सियों के लिए पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!