हरियाणा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित, छुट्टियों में ऐसे पढ़ाई करेंगे बच्चे

चंडीगढ़ | ठंड का कहर लगातार जारी है. मंगलवार को हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में धूप निकलने की वजह से राहत जरूर मिली है. दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. हरियाणा सरकार ने भी राज्य के स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है.

School Holidays

अवकाश के दौरान होगी ऑनलाइन पढ़ाई

हरियाणा सरकार की आधिकारिक सूचना के अनुसार, एक जनवरी से 15 जनवरी 2022 तक गैर बोर्ड कक्षाओं के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे. यानी कक्षा 1 से 9 तक की ऑनलाइन पढ़ाई होगी. साथ ही, 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं के बच्चों की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फिजिकल क्लास होगी. हरियाणा सरकार ने बोर्ड के छात्रों के लिए और भी कई अहम कदम उठाए हैं.

धार्मिक स्थल से होगी अनाउंसमेंट

हरियाणा सरकार द्वारा ट्वीट में कहा गया है कि धार्मिक स्थल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई करने के लिए अनाउंसमेंट अपील करेंगे ताकि बच्चों में पढ़ाई को लेकर आलस ना आए और वह अच्छे से पढ़ाई कर अपना भविष्य उज्जवल करें. सर्दी के समय बिस्तर छोड़ने में काफी आलस होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!