सभी विभागों में भर्ती की मॉनिटरिंग के लिए बनेगा रेशनलाइजेशन कमीशन, सीएम खट्टर का बड़ा ऐलान

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन रोजगार समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. रोजगार (भर्ती) के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन सरकार को घेरने की कोशिश की लेकिन सीएम मनोहर लाल ने मजबूती से उनके सवालों का जवाब दिया. हरियाणा में रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि रेशनेलाइजेशन कमीशन का गठन किया जाएगा और ये कमीशन हर विभाग में नौकरी और पद की जरूरत का रिव्यू करेगा.

cm khattar

हुड्डा ने साधा था निशाना

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कौशल रोजगार निगम के जरिए सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. कम वेतन में युवाओं का शोषण किया जा रहा है और ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि HSSC और HPSC की बजाय कौशल रोजगार निगम से भर्तियां हो रही है और इन नियुक्तियों में कोई पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है. कौशल रोजगार निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और युवाओं को कच्ची नौकरी देकर ठगा जा रहा है.

सीएम ने दिया विपक्ष के सवालों का जवाब

शीतकालीन सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नया पोर्टल है, कमियां होना लाजमी है लेकिन जल्द ही इन कमियों को दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार निगम के माध्यम से लगभग 5 हजार भर्तियां हुई है. बिना एचटेट के भी टीचरों को नौकरी दी गई है.

सीएम ने बताया कि नौकरी देने में स्थानीय स्तर को प्राथमिकता दी जा रही है और अंत्योदय परिवारों को एडजस्ट किया जा रहा है. कौशल रोजगार निगम पोर्टल के जरिए हम भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहें हैं और ऐसे में कमीशन खाने वालों को तकलीफ हो रही है क्योंकि प्रदेश के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है.

HKRN के विषय पर दिया जवाब

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के विषय पर बोलते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यह पोर्टल ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर रहा है. ठेकेदारी प्रथा में लंबे समय से कर्मचारियों का शोषण चला आ रहा था, उनका पीएफ जमा नहीं करवाया गया. ऐसे में यह पोर्टल उन सब शोषण से कर्मचारियों को मुक्ति दिलाएगा. ठेकेदारी प्रथा के तहत नौकरी लगे कर्मचारियों को इस पोर्टल में समाहित किया जाएगा.

कौशल रोजगार पोर्टल पर बताते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पोर्टल नया है. कुछ तकनीकी खामियां आ सकती है लेकिन सरकार का लक्ष्य और विजन बिल्कुल साफ है. इस पोर्टल पर गरीब अंत्योदय परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता दी जा रही है. बिना किसी पर्ची और तरफदारी के हम नौकरी दें रहे हैं.

सीएम ने कहा कि मैंने खुद नई नौकरी पाने वाले युवाओं का रिव्यू किया है, सब सरकार की व्यवस्था की सराहना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरक्षण से ज्यादा एससी,ओबीसी के युवाओं को इस पोर्टल के जरिए नौकरी हासिल हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!