हरियाणा के रिटायर कर्मचारी और कोरोना वॉरियर्स को खट्टर सरकार की तरफ से गज़ब का तोहफ़ा, जानिए आप भी

चंडीगढ़ । हरियाणा के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और corona वॉरियर्स सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा सरकार ने सेवानिवृत्तकर्मियों और corona वॉरियर्स को LTC (लीव ट्रेवल कंसेसन) में एक महीने की सैलरी देने का फैसला किया है, covid 19 के दौर में राज्य सरकार की ओर से कर्मियों को यह बड़ा तोहफा है.

Webp.net compress image 11

हरियाणा सरकार के आदेश के अनुसार सबसे पहले 70 साल से ऊपर के रिटायर कर्मचारियों को LTC का लाभ मिलेगा, इसके बाद इसी साल रिटायर हो रहे कर्मचारियों को, पिछले साल रिटायर हुए कर्मचारियों को, और corona वॉरियर्स के तौर पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मी, और पुलिसकर्मियों को LTC का लाभ मिलेगा. अन्य महकमों के कर्मचारियों को 2 साल और इंतज़ार करना पड़ेगा.

हरियाणा के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार मण्डलायुक्त और उपायुक्त को आदेश जारी कर दिए हैं. सभी ट्रेजरी ऑफिसर को सबसे पहले 70 वर्ष से अधिक उम्र के रिटायर कर्मियों को पहले-आओ पहले-पाओ के आधार पर LTC जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. इस साल रिटायर हो रहे कर्मचारियों को उसी महीने LTC दी जाएगी, जिसमें वह रिटायर हो रहे.

और वहीं हरियाणा प्राइमरी टीचर असोसिएशन ने ब्लॉक फिर 2016-19 की स्वीकृति बताया, LTC का बजट जारी करने की मांग की है. एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान हरिओम राठी और प्रदेश कोषाध्यक्ष चतर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक चार वर्ष में एक बार LTC की सुविधा कर्मचारियों को दी जाती है. प्रदेश में हजारों शिक्षकों को ब्लॉक ईयर 2016-19 की स्वीकृत एलटीसी अभी तक नहीं मिली है. जो दिसंबर 2019 तक मिल जानी चाहिए थी, उन्होंने कहा कि बकाया एलटीसी का भुगतान तुरंत किया जाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!