चरखी दादरी के विपिन ने रचा इतिहास, ट्रायथलॉन को पूरा कर बनाया रिकॉर्ड

चरखी दादरी | हरियाणा के जिला चरखी दादरी के गांव किस्किंधा निवासी नौसेना के पायलट लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन श्योराण ने ऐसा कारनामा किया है, जिससे पूरा देश उन पर गर्व कर रहा है. दरअसल, विपिन ने आयरनमैन के नाम से मशहूर दुनिया की सबसे कठिन ट्रायथलॉन को पूरा कर विदेशों में नाम रोशन किया है. उनके इस कार्य ने आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया है और अपने देश को गौरवान्वित किया है.

Lieutenant Commander Vipin Sheoran Charkhi Dadri

ऐसे बनाया रिकॉर्ड

लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन श्योराण ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया के बुसेल्टन शहर में आयोजित चैंपियनशिप में दुनिया भर से 1,400 से ज्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया था. उन्होंने 3.8 किलोमीटर की कठिन समुद्री तैराकी, 180 किलोमीटर की साइकिलिंग और 42.2 किलोमीटर की दौड़ 11 घंटे 55 मिनट में पूरी की और 30 वर्ष से 34 वर्ष के आयु वर्ग में सभी भारतीयों में प्रथम स्थान पर रहे.

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ नाम दर्ज

इस अनोखे कारनामे के बाद वह हाफ और फुल आयरनमैन की उपाधि पाने वाले भारत के एकमात्र पायलट बन गए और अपनी नेवी टीम के साथ गोवा आयरनमैन चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहे और रेस में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने का गौरव प्राप्त किया. परिवार में खुशी का माहौल है. कहना है कि जब हौसलें बुलंद हो तो कुछ भी हो सकता है. मन में जज्बा होना बहुत जरूरी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!