एयरफोर्स की ड्रेस में अनिल कपूर ने लांघी सीमा! वायुसेना ने ट्वीट कर दी, वीडियो हटाने की हिदायत.

मुंबई | हमेशा अपने युवा लुक के कारण चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड सितारे अनिल कपूर इस बार भी चर्चा में आ गए हैं, हालाँकि इस बार उनका चर्चा में आने का कारण वायुसेना की वर्दी का गलत ढंग से इस्तेमाल और वायुसेना की वर्दी में रहते हुए असभ्य भाषा के इस्तेमाल से जुड़ा है.

ANIL KAPOOR

इस बार अनिल कपूर के चर्चा में आने का कारण ऑनलाइन प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (netflix) पर आने वाली उनकी नई वेबसीरीज़ AK vs AK है.
बॉलिवुड अभिनेता अनिल कपूर की आगामी वेबसीरीज़ ‘AK vs AK’ को लेकर वायुसेना ने कड़ी आपत्ति जताई है. इस वेबसीरिज में अनिल कपूर को वायुसेना की वर्दी में दिखाया गया है व इसके अलावा उनके कुछ डायलॉग्स भी वायुसेना की वर्दी में ही दिखाए गए हैं.
भारतीय वायुसेना ने इस वीडियो पर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा है, ‘वीडियो में वायुसेना यूनिफॉर्म को गलत ढंग से पेश किया गया है और जो भाषा इस्तेमाल की गई है, वह भी वैध नहीं है. अनिल कपूर का यह वीडियो सैनिकों के व्यवहार के अनुकूल शोभा नहीं देता है. इसलिए इससे संबंधित गलत सीन्स को हटाया जाना चाहिए.

इस वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया है कि इसमें वायुसेना की ड्रेस का गलत इस्तेमाल किया गया है व भाषा भी आपत्तिजनक है. अतः इन सीन्स को हटाना चाहिए या फिर इसे फिर से शूट किया जाना चाहिए. अनिल कपूर ने बुधवार को ही इस वेबसीरिज का पोस्टर इंस्टाग्राम पर रिलीज किया था. जिसमें अनुराग कश्यप व अभिनेता अनिल कपूर को मिलाकर एक तस्वीर तैयार की गई है.

आपको बता दे कि भारतीय वायुसेना अपनी इमेज को लेकर इससे पहले भी अन्य वेबसीरिज और फिल्मों पर आपत्ति जता चुकी है, क्योंकि भारतीय वायुसेना अपनी साफ छवि और देशसेवा के लिए जानी जाती है. जिसे धूमिल करने का अधिकार किसी को भी नही है.

बॉलीवुड तबके को इस बात का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है कि वे जब इस प्रकार के संवेदनशील विषय को चुने तब सम्बंधित विषय की गरिमा और गौरव का पूर्ण ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकि राष्ट्रीय गौरव का चित्रण कदापि आपत्तिजनक और अमर्यादित नही होना चाहिये, यह हम सबकी जिम्मेदारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!