15 अगस्त के बाद 10वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने का प्लान कर रहा हरियाणा शिक्षा विभाग

कोरोना महामारी को देखते हुए जहाँ लम्बे समय से स्कूल बंद होने के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इसके मद्देनजर हरियाणा शिक्षा विभाग 10वीं, 11वीं व 12वीं के बच्चों को स्कूल बुलाने की योजना बना रहा है. हालांकि लगभग विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाओं से पढ़ाई कर रहे हैं. परंतु अभिभावकों के अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं ज्यादा फायदेमंद नहीं है. इसलिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने अब स्कूल खोलने को लेकर एक एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) रणनीति बना ली है जिसके तहत स्कूलों का संचालन करवाया जायेगा.

Girl Students

एसओपी प्लान के तहत स्कूल खोलने के लिए केवल 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. साथ ही, कक्षाओं के समय का अंतराल भी 30-30 मिनट रखा गया है. यानी उदाहरण के तौर पर दसवीं कक्षा का समय यदि सुबह 9:00 जबकि 11वीं का 9:30 में 12वीं का 10:00 बजे होगा. साथ ही, इसी क्रम में प्रत्येक 3 घंटे बाद छुट्टी होगी. प्रत्येक कक्षा में केवल 15 विद्यार्थियों को बैठने की अनुमति दी जाएगी. जिसमें एक बेंच छोड़कर प्रत्येक तीसरे बेंच पर दूसरे छात्र को बिठाया जाएगा. प्रत्येक विद्यार्थी को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा.

विभाग के निर्देशानुसार कोई भी छात्र कक्षा में एक दूसरे से किसी भी प्रकार का सामान शेयर नहीं कर सकेगा. साथ ही, उसे किसी प्रकार का खाद्य पदार्थ विद्यालय में ले जाने की अनुमति नहीं होगी. केवल पानी की बोतल ही विद्यालय में ला सकेंगे जिसको किसी दूसरे छात्र के साथ शेयर करने की अनुमति नहीं होगी.

कोरोना संक्रमण के विस्फोट को देखते हुए एसओपी प्लान के तहत स्कूल को 2 दिन में दो बार सैनिटाइज किए जाने के निर्देश हैं. साथ ही, सभी कक्षाओं के खिड़की दरवाजे खुले रखने अनिवार्य होंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुशासनात्मक पालन करवाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होगी. थर्मल स्क्रीनिंग का प्रबंध भी प्रत्येक विद्यालय में किया जाएगा. इसके साथ ही जो विद्यार्थी अभी स्कूल नहीं आना चाहते वह ऑनलाइन अपनी पढ़ाई को जारी रख सकेंगे तथा उन्हें स्कूल में आने को बाधित नहीं किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!