भिवानी रेलवे जंक्शन पर डिजिटल कैमरा करेगा मुसाफिरों की ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग

भिवानी | जिले के रेलवे जंक्शन पर कैमरे की नजर केवल आपकी गतिविधि पर रहेगी लेकिन, आप कोरोना संक्रमित होने के बाद संकेत कंट्रोल रूम को देगी. भिवानी रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर 14 लाख की लागत के द्वारा कैमरा लगाया गया जो स्टेशन पर आने वाले व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग करेगा और मुंह पर मास्क नहीं लगाने वाले की रिपोर्ट कंट्रोल रूम में देगा. कैमरे के सामने आते यात्री की एक फोटो खींच ली जाएगी जो सीधे कंट्रोल रूम मैं बैठे सीआरपीएफ के अधिकारी के पास जाएगी.

Railway

एक ही गेट से होगे यात्रियों की प्रवेश

भिवानी रेलवे स्टेशन यात्रियों की प्रवेश एक ही गेट से होगी जबकि प्लेटफार्म पर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. सिर्फ खुले रास्ते की निगरानी कैमरे के द्वारा की जा रही है. कैमरे की खासियत यही है कि सामने आते यात्री की फोटो खींच ली जाती है और उसके शरीर का तापमान भी दर्ज किया जाता है. अगर तापमान कोविड 19 के संक्रमित होने की बताता है तो कंट्रोल रूम में बीप की आवाज सुनाई देती है. इस इस तरह कोई व्यक्ति बिना मास के एंट्री करता है तब तो कंट्रोल रूम में बीप की आवाज सुनाई देती है. इसके दौरान यात्रियों के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों का कोरोना से बचाव सुनिश्चित किया गया.

जीके गुप्ता भिवानी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने बताया कि पर हाल ही में डिजिटल कैमरा लगाया गया है. कैमरा यात्री के मुंह पर मास्क और तापमान का संकेत देता है. पूछताछ केंद्र में आरपीएफ का एक कर्मचारी कैमरे की निगरानी पर रहेगा. कोई भी यात्री बिना मास्क और बुखार से पीड़ित यात्री रेल में सफर नहीं कर पाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!