NIOS: जारी हुए ओपन 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

नई दिल्ली । नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग एनआईओएस (NIOS) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन विद्यार्थियों ने इन परीक्षाओं के लिए अप्लाई किया हुआ था वे विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड को ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

NIOS

इस तारीख को होंगी सभी प्रैक्टिकल एग्जाम

आपको बता दिया जाए कि ओपन के 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम 12 जनवरी 2021 से लेकर 20 जनवरी 2021 तक चलेंगे. इसके साथ ही 22 जनवरी से 15 फरवरी तक सभी थ्योरी की परीक्षाओं को आयोजित करवाया जाएगा. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग एनआईओएस ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह परीक्षाएं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. इससे पहले इन परीक्षाओं को अक्टूबर-नवंबर 2020 में आयोजित करवाना था.

इतनी समय अवधि में घोषित होंगे परीक्षा परिणाम

प्रैक्टिकल और थ्योरी की परीक्षाएं केवल उन्हीं रीजनल सेंटर में आयोजित होंगी जहां पर विद्यार्थी द्वारा दाखिले के समय रजिस्ट्रेशन करवाया गया है. इसके अतिरिक्त एडमिट कार्ड को ऑफिशल वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. नोटिस के अनुसार इन परीक्षाओं के नतीजे 6 सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!