गर्व : दिव्यांशु ने JEE MAINS की परीक्षा में ऑल इंडिया 97वें रैंक हासिल कर हिसार का नाम किया रोशन

हिसार I हिसार से बड़ी खबर सामने आ रही है. हिसार वासियों के लिए एक खुशी की बात है. हिसार के PLA के रहने वाले दिव्यांशु अग्रवाल ने हिसार का नाम पूरे देश मे रोशन कर दिया है. दिव्यांशु ने JEE ADVANCE में पूरे देश में 97 रैंक प्राप्त किया है. पहले भी दिव्यांशु ने JEE MAINS में पूरे देश मे तीसरा स्थान प्राप्त किया था. दिवांशु ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है. JEE MAINS की तैयारी करने के लिए उन्होंने सबसे दूरी बना ली थी. यहाँ तक कि अपने परिवार-रिश्तेदार से भी दूर रहते थे, ताकि अपना अधिकतम समय अपनी पढ़ाई को दे सके. इस दौरान वे सोशल मीडिया से भी काफी दूर रहते थे.

DIVYANSHU

जाने कौन हैं दिव्यांशु अग्रवाल
दिव्यांशु अग्रवाल के पिता जी का नाम डॉ० आदर्श अग्रवाल है जो रेडियोलॉजिस्ट हैं. उनकी माता जी का नाम डा. रीना जैन है जो सिविल हॉस्पिटल में हड्डियों की विशेषज्ञ है. दिव्यांशु की JEE ADVANCE परीक्षा की तैयारी के लिए हिसार सेंटर पहली पसन्द थी, परन्तु उन्हें हिसार सेन्टर नही मिल पाया. फिर उन्हें दिल्ली में सेंटर मिला जो कि उनकी दूसरी चॉइस था. अपनी पसंद का सेन्टर ना मिलने की वजह से उनका मूड अच्छा नही था, इसलिए JEE ADVANCE की परीक्षा इतनी अच्छी नही हुई, जैसी JEE MAINS की हुई थी.

जब मन किया तभी पढ़ाई की
दिव्यांशु ने JEE MAINS और ADVANCE दोनों के लिए ही हिसार में कोचिंग ली थी. परन्तु परीक्षा उसने दिल्ली के कोचिंग सेन्टर और दी. दिव्यांशु ने JEE की पढ़ाई के लिए कोई टाइम टेबल नही बनाया था. दिन में जब जब उसका मन करता था तब तब वो पढ़ाई करता था. हालांकि, दिव्यांशु 8 से 10 घण्टे प्रतिदिन पढ़ाई करता था. जब कभी लगातार पढ़ाई से स्ट्रेस महसूस होता था तो गाने सुन कर अपना माइंड फ्रेश करते थे. JEE MAINS की परीक्षा में हर विषय का पेपर 132 मार्क्स का होता है. दिव्यांशु ने गणित में 110, रासायन विज्ञान में 80, भौतिक विज्ञान में 90 अंक प्राप्त किए. इस प्रकार 396 में से 280 मार्क्स के साथ दिव्यांशु ने पूरे देश में 97वां स्थान प्राप्त किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!