हरियाणा मे जल्द ही खुलेंगे विद्यालय, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का रखा जायेगा पूरा ख्याल

हिसार | हरियाणा से शिक्षा संबंधित बड़ी खबर सामने आ रही है. सरकार हरियाणा में अनलॉक 5 लागू करने वाली है और हरियाणा सरकार ने इस अनलॉक में 15 अक्टूबर 2020 से छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया है. हालांकि सरकार नोवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यालयों को पहले ही खुल चुकी थी परंतु विद्यालय में पढ़ाई के स्थान पर विद्यार्थी केवल परामर्श ही ले पाते थे. यहां तक कि विद्यार्थियों को विद्यालय में आने के लिए अध्यापकों से मंजूरी लेनी पड़ती थी लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद छठी से आठवीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे.

School Students

6ठी-12वीं तक की कक्षाएं शुरू
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने प्रेस-मीडिया से खबर सांझा करते हुए बताया है कि नोवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं पहले ही आरंभ कर दी गई थी लेकिन अब छठी से आठवीं तक की कक्षाओं को शुरू करने के बारे में विचार किया जा रहा है. इस बार कोरोना के कारण सिलेबस में भी कटौती की गई है.

कोरनो के चलते बरती जाएंगी पूरी ऐतिहात
सरकार के लिए स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है. इसलिए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विद्यालयों में साफ-सफाई व सामाजिक दूरी का पूर्ण रुप से ख्याल रखा जाएगा. विद्यालयों में कक्षाएं स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए ही आरंभ की जाएगी. अध्यापको की अनुमति के बाद ही विद्यार्थी विद्यालय में आ सकेंगे. विद्यालयों में क्लासों का शेड्यूल भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर बनाया जाएगा. लेकिन अभी छोटे बच्चों के लिए पहली से 5वीं तक की कक्षाएं आरंभ नहीं की जाएगी.

पंजाब में विद्यालय सम्बन्धित कोई फैसला नही
पंजाब सरकार ने अभी तक विद्यालयों को खोलने के बारे में कोई भी निर्णय नहीं लिया है. पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया है कि गृह विभाग ने विद्यालयों को खोलने से सम्बंधित एक पत्र शिक्षा विभाग को भेजा था. शिक्षा विभाग ने पत्र के जवाब में कुछ सुझाव दिए हैं. पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विद्यालयों को खोलने या न खोलने का निर्णय पंजाब के मुख्यमंत्री ही करेंगे |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!