हिसार में 2 दिन पहले मरा हुआ व्यक्ति हुआ जीवित, सभी हैरान

हिसार | दो दिनों से एक व्यापारी को गाड़ी में जिंदा जलाकर 11 लाख रुपए लूटने की खबर वायरल हो रही है. इस केस को पुलिस ने 72 घंटे में ही सॉल्व कर लिया है. पुलिस ने सच्चाई का पता लगा लिया है. सच यह है कि व्यापारी ने मरने का नाटक किया था और सारी घटना सिर्फ एक नाटक ही थी. यह व्यापारी छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में छिपा हुआ था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Hisar News

व्यापारी का फोन था एक्टिव , बना बड़ा सुराग
मामले की जानकारी देते हुए हाँसी के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया है कि इस घटना की कहानी शुरू से ही अटपटी लग रही थी. पुलिस को यह लग रहा था कि इस घटना में किसी जानकार व्यक्ति का हाथ है. लेकिन व्यापारी के मृत्यु के बाद भी उसका फोन चालू रहा. इससे पुलिस को केस में एक नई दिशा मिली. एक दिन में ही व्यापारी ने अपने मोबाइल से एक महिला को कई बार कॉल किया और दोनों के बीच घंटों तक बातें हुई. इसके बाद तो पुलिस ने छानबीन कर व्यापारी को धर दबोचा.

महिला के जरिये राममेहर तक पहुंची हाँसी पुलिस
इस घटना के बाद व्यापारी जिस महिला के साथ घंटों बातें कर रहा था पुलिस ने उस महिला का फोन नंबर ट्रेस कर लिया और उसकी लोकेशन पता कर उस तक पहुंच गई. जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तब महिला ने बताया कि राममेहर व्यापारी जिंदा है और वह बिलासपुर में छिप कर रह रहा है. हाँसी पुलिस ने उसी वक्त बिलासपुर पुलिस से बात की और वहाँ पर राममेहर की मौजूदगी की बात पुख्ता की. खबर पुख्ता होते ही पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को खटक रही थी ये बातें, जिससे बढा शक

◆ व्यापारिक गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर क्यों नहीं आया.
◆ छानबीन में पुलिस को जला हुआ कंकाल ड्राइवर की सीट पर नहीं बल्कि उसके साइड वाली सीट पर मिला.
◆ व्यापारी ने तीन बार अपने परिवार को फोन करके मदद मांगी लेकिन परिवार में से कोई भी घबरा या नहीं. ◆ परिवार के लोगों ने घटना का पता चलने के 50 मिनट बाद पुलिस को खबर की.
◆ व्यापारी के मरने के बाद भी उसका फोन चालू कैसे था?
◆ व्यापारी इतनी रात को 11 लाख रुपए लेकर गाड़ी में अकेले क्यों जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!