हरियाणा में सेल्फी के साथ शिक्षकों को शुभकामनाएं भेजेंगे विद्यार्थी

चंडीगढ़ | आप सभी जानते हैं भारत में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. लेकिन हरियाणा में इस बार 5 सितंबर को मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस कुछ अलग रूप से मनाया जाएगा. इस शिक्षक दिवस पर विद्यार्थी अपनी सेल्फी लेकर शिक्षकों को शुभकामनाएं भेजेंगे. इस बार जो भी शुभकामनाएं भेजी जाएंगी वह पूरी तरह से डिजिटल होंगी. आपको बता दें इस बारे में सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा मौलिक शिक्षा अधिकारियों व एससीईआरटी गुरुग्राम के निदेशक को दिशा निर्देश भेज दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन पैरंट्स ने कर दिया कमाल: बेटे को गाजे- बाजे के साथ घोड़ी पर बैठा कर ले गए स्कूल; पढ़े पूरा मामला

School Students

विद्यार्थी अपनी सेल्फी लेकर व अपनी शुभकामनाएं एक कागज पर लिख कर शिक्षकों को ऑनलाइन भेजेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने दो हैसटैग हमारे शिक्षक, हमारे हीरोज व भारत के शिक्षक भी जारी किए हैं. आपको बता दें शुभकामना संदेश इन सभी टैग के साथ प्रयोग करना होगा.

हरियाणा में गुरुजनों का सम्मान पूरी तरह किया जाता है. आप अच्छी तरह जानते हैं कि किसी भी विद्यार्थी के भविष्य निर्माता उसके शिक्षक ही होते हैं. हरियाणा सरकार के द्वारा शिक्षकों के मान सम्मान में उठाया यह कदम सराहनीय है और सभी शिक्षक हरियाणा सरकार की तारीफ कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit