हरियाणा में आढ़तियों के लिए खुशखबरी, सैनी सरकार ने कमीशन बढ़ोतरी का दिया तोहफा

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Singh Saini) ने खरीफ फसल प्रबंधन और डीएपी खाद आपूर्ति समेत कई मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. DAP आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि रबी फसलों की बुवाई में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़े -  ठंड के लिए अभी हरियाणा वासियों को करना होगा और इंतजार, इस दिन मेहरबान होंगे इंद्रदेव

Nayab Singh Saini

आढ़तियों के लिए खुशखबरी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आढ़तियों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सदैव आढ़तियों के हितों को सर्वोपरि माना है. हमनें आढ़तियों के कमीशन को 46 रूपए से बढ़ाकर 55 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. 9 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त भार राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

सरकार ने सभी राईस मिलर्स की सभी समस्याओं का हर संभव समाधान किया है. प्रदेश में सी.एम.आर. डिलीवरी के लिए सभी राईस मिलर्स को 31 अगस्त 2024 तक 62.58 करोड़ रुपये बोनस दिया है. इसके अलावा, हाइब्रिड किस्म के धान के आउट टर्न रेश्यो का मामला भी भारत सरकार के समक्ष रखा गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बिजली के लिए मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज, करीब 3 लाख घरों में लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

किसान हितैषी नीतियों की देशभर में प्रशंसा

सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार के किसान हितैषी निर्णय और फसल खरीद के लिए मंडियों में किए गए इंतजामों को देखकर पड़ोसी राज्यों के किसान भी हरियाणा की मं‌डियों में अपनी फसल बेचने के लिए इच्छुक हैं. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार की किसान हितैषी नीतियां कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है. किसानों के हितों का दम भरने वाली कांग्रेस के लिए किसानों का नहीं बल्कि उनका अपना स्वार्थ सर्वोपरि है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit