हरियाणा में 2 दिन छाए रहेंगे बादल, फिर होगी झामझम बरसात; देखें मौसम का ताजा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में अक्टूबर के महीने में भी बरसात नहीं हुई और ऐसा ही हाल नवंबर के महीने का रहा, जिस कारण दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बात करें अगर बीते 24 घंटे की तो इस दौरान रात के तापमान में 0.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. सबसे कम तापमान हिसार जिले में 16.2 और सबसे ज्यादा रोहतक जिले में 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के स्कूली विद्यार्थियों की हुई बल्ले- बल्ले, दिसंबर में है बंपर छुट्टियां; यहाँ देखें पूरे लिस्ट

Sardi Cold Weather 3

इन दिनों होगी बरसात

मौसम विभाग द्वारा आज रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार, कल से 2 दिन तक प्रदेश में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद, 15 और 16 नवंबर को बरसात की संभावना बनी हुई है. अंबाला, पंचकूला और चंडीगढ़ में बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं. मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि आने वाले कुछ समय में प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होगी, जिससे पहाड़ों में हल्की बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. इसका असर प्रदेश में 11 और 12 नवंबर को देखने को मिल सकता है. इस दौरान बादलवाही देखने को मिलेगी और 15 नवंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हल्की बूंदाबांदी भी देखी जा सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 3 दिन चलेगी ठंडी हवाएं, कई जिलों में छाए रहेंगे बादल; आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

तापमान में बढ़ोतरी से मिली प्रदूषण से राहत

दिन के अधिकतम तापमान में भी 0.2 डिग्री का इजाफा देखा गया. सिरसा जिले का तापमान सबसे अधिक 34.0 डिग्री दर्ज हुआ. तापमान में बढ़ोतरी से प्रदूषण में कुछ राहत मिली है. एक और जहां बहादुरगढ़ जिले में AQI 305 दर्ज किया गया, वहीं 14 शहरों का AQI 201 से 300 के बीच ‘खराब श्रेणी’ में रहा. 7 शहर ऐसे रहे, जिनका AQI 101 से 200 के बीच ‘मध्यम श्रेणी’ में रहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit