हरियाणा की सड़कों पर नहीं दिखेंगे बेसहारा गौवंश, गौशालाओं के लिए बड़ी घोषणाएं

पंचकूला | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Singh Saini) ने कहा कि प्रदेश की सड़कों को बेसहारा गौवंश से मुक्ति दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आगामी 3 माह में किसी भी सड़क पर बेसहारा गौवंश दिखाई नहीं देगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष सरकार ने गौ सेवा आयोग के लिए 400 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है, जिसे आगामी वर्ष में बढ़ाकर 510 करोड़ रुपए किया जाएगा.

Cow Sanctuary

21 लाख रुपए ऐच्छिक निधि से दान

मुख्यमंत्री गोवन सेवा धाम पंचकूला में गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित उत्सव को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर सीएम ने गौवन धाम गौशाला को ऐच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की.

गौशालाओं के लिए बड़ी घोषणाएं

उन्होंने बताया कि सरकार ने 1000 गायों वाली गौशालाओं को एक ई- रिक्शा और इससे ज्यादा गायों वाली गौशालाओं को दो ई- रिक्शा या सवा लाख रुपए देने का निर्णय लिया है. अब गौशाला की जमीन के लिए सीएलयू लेने की भी आवश्यकता नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गौशाला के लिए दान में मिली या खरीदने वाली जमीन की रजिस्ट्री पूर्ण रूप से टैक्स से मुक्त की गई है.

देशी गाय पालन पर सब्सिडी

सीएम नायब सैनी ने कहा कि गौशाला में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए 90% सब्सिडी तथा 3000 गायों वाली गौशालाओं में गायों की चिकित्सा संबंधी देखभाल करने के लिए एक पशु चिकित्सक की नियुक्ति करने का भी निर्णय लिया है. वहीं, जो किसान देसी गाय का पालन करेगा उसे 30 हजार रुपए की राशि प्रति वर्ष प्रति गाय दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit