अब अपने बेटे-बेटियों के नाम डिपो हस्तांतरित करा सकेंगे बुजुर्ग राशन डिपो होल्डर

चंडीगढ़ | हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने हरियाणा के राशन डिपो होल्डर को एक बड़ी सौगात दे दी है. प्रदेश में लंबे समय से राशन डिपो के कार्य को कर रहे बुजुर्ग पुरुष व बुजुर्ग महिलाओं अब अपने राशन डिपो को अपने किसी भी परिवार के नाम पर सदस्य के नाम पर आंतरिक कर सकेंगे. आपको बता दें इस मामले पर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ज्यादा उम्र की वजह से बुजुर्ग महिला राशन डिपो होल्डर ना तो अपना काम अच्छी तरह कर पाते हैं और ना ही डिपो पर रोजाना आने में सक्षम होते हैं.

Ration Depot

ऐसे में हरियाणा सरकार की तरफ से उनको यह छूट दी गई है वह अपने परिवार के किसी भी सदस्य जैसे बेटा, बेटी या कोई अन्य उनके नाम पर अपने राशन डिपो को हस्तांतरित कर सकेंगे. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को पूरे हरियाणा में जितने भी डिपो संचालक बुजुर्ग हैं उन सब की सूची तैयार करने का जिम्मा सौंप दिया है. अब हर जिले में उन सभी बुजुर्ग पुरुष और बुजुर्ग महिलाओं का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. जिसके बाद डाटा हरियाणा सरकार के पास भेज दिया जाएगा. जिससे आसानी से उनके परिवार के सदस्य के नाम पर राशन डिपो हस्तांतरित किया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!