हिसार में बनेगा सुपर 100 कोचिंग सेंटर, नही जाना होगा कोटा व रेवाड़ी

हिसार | प्रदेश के आर्थिक रुप से कमजोर व राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अब हिसार में एक कोचिंग सेंटर बनाया जाएगा. इस कोचिंग सेंटर के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जगह निर्धारित करने व विद्यार्थियों के रहने के साथ-साथ खाने-पीने जैसे विभिन्न मुद्दों पर रिपोर्ट मांगी गई है. इस कोचिंग सेन्टर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को NEET व JEE की नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी.

Girl Students

इस कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना होगा. विद्यार्थियों के रहने, खाने-पीने का खर्च प्रदेश सरकार द्वारा उठाया जाएगा. प्रदेश की इस सुपर 100 योजना में सबसे ज्यादा हिसार जिले के 5 विद्यार्थी चुने गए हैं. हिसार की इस बड़ी उपलब्धि को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हिसार को ही कोचिंग सेंटर बनाने के लिए चुना है.

पहले रेवाड़ी व कोटा में होते थे सेंटर

पहले यह कोचिंग रेवाड़ी व कोटा में उपलब्ध कराई जाती थी. लेकिन हिसार के शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते हुए कदमों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि इस वर्ष सुपर 100 के लिए कोचिंग सेंटर हिसार में ही बनाया जाएगा. इस प्रकार पूरे प्रदेश से सुपर 100 स्टूडेंट्स हिसार में ही कोचिंग ले सकेंगे. इससे पहले विद्यार्थियों को NEET व JEE की कोचिंग के लिए कोटा व रेवाड़ी भेजा जाता था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!