अस्थल बोहर मठ में आज से तीन दिवसीय सालाना मेले की शुरुआत, जानिए ख़ास बाते

रोहतक | बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर में शनिवार की देर शाम को सालाना मेले की पूरी तैयारियां कर ली गई है. यह मेला 21 मार्च से 23 मार्च तक चलेगा. इसमें देश विदेश से योगी, संत व श्रद्धालु आएंगे. तीन दिन तक बाबा मस्तनाथ की समाधि के दर्शन व पूजन का सिलसिला चलेगा. साथ ही भक्तों के मनोरंजन के लिए झूले व खाने पीने के अनेक स्टाल लगाए गए हैं.

asthal bohr mandir rohtak

कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं से मास्क लगाने और साथ में सैनिटाइजर रखने की सलाह दी गई है. मेले में कोविड टीकाकरण के लिए भी विशेष शिविर का प्रबंध किया गया है. मेले में श्रवण रैबारी (हलवाई) अन्य 50 लोगों की टीम के साथ श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद मे लड्डू, बालूशाही, जलेबी आदि मिठाईयां देशी घी से तैयार की गई है.

सभी को करनी होगी कोविड 19 गाइडलाइंस की पालना

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामसजन पांडे ने बताया कि पुरा विवि स्टाफ वार्षिक मैले की तैयारियां में जुटा हुआ है. कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करने की पूरी कोशिश रहेगी. मास्क व सैनिटाइजर का भी पुरा इंतजाम किया गया है. सोशल डिस्टेंस का भी पालन कराने सहित ज़रुरी निर्देश स्वयं सेवकों व विवि स्टाफ को दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!