सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में अधिक देशों के आने की उम्मीद, गुजराती होगी थीम; तारीख तय

फरीदाबाद | इस बार सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में अधिक देशों के आने की उम्मीद है. 37वां सूरजकुंड मेला 2 से 18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. 40 से ज्यादा देशों की सूची भी फाइनल हो चुकी है. कुछ और देशों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. मेले में पाकिस्तान हिस्सा नहीं लेगा. पाकिस्तान दो साल से मेले में नहीं आ रहा है.

Surajkund International Fair Faridabad

47 देश आने की उम्मीद

इसके साथ ही, सूरजकुंड मेला प्राधिकरण ने इस बार अधिक से अधिक विदेशी देशों को मेले में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने की योजना बनाई है. 47 देश ऐसे हैं जिनकी मेले में शामिल होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. हर साल मेले में 25 से 30 देश ही आते थे.

गुजराती होगी थीम

हरियाणा टूरिज्म के एमडी नीरज कुमार ने बताया कि गुजरात थीम राज्य के रूप में अपनी कला का प्रदर्शन करेगा जबकि तंजानिया को भागीदार राष्ट्र बनाया गया है. इस बार सांस्कृतिक थीम के तौर पर पूर्वी राज्यों को आमंत्रित किया गया है जिसमें मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.

इन देशों के आने की संभावना

बांग्लादेश, बेलारूस, कांगो, आयरलैंड, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, लेबनान, मॉरीशस, म्यांमार, नेपाल, रूस, श्रीलंका, सीरिया, थाईलैंड, ट्यूनीशिया, तुर्की, यूके, उज्बेकिस्तान, तंजानिया, बोर्सवाना, काब्वे, कैमरून, स्वातिनी, इथियोपिया, गाम्बिया, घाना, गिनी, केन्या, मेडागास्कर, मलावी, माली, मोजाम्बिक, नूबिया, नाइजीरिया, साउथोमो, स्टेगल, सिसिली, टैंगो, युगांडा, जाम्बिया, जिम्बाब्वे, अल्जीरिया, आर्मेनिया और भूटान के आने की अधिक संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!