ट्रेन से कटकर मां और दो बेटियों की मौत, शौच से लौटते समय हुआ हादसा

फ़रीदाबाद । गुरुवार रात को फरीदाबाद जिले में एक महिला और उसकी दो बेटियों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

FARIDABAD NEWS

शौच से लौटते समय आए ट्रेन की चपेट में

जानकारी मिली है कि गुरुवार को रात लगभग 8:00 बजे फरीदाबाद के लकड़पुर फाटक के नजदीक एक महिला और उसकी दो बेटियां शौच से लौट रही थी और अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई. ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

तीनों मृतकों की हुई पहचान

तीनों मृतकों की पहचान हो चुकी है. मृतकों में 56 साल की नीता उर्फ सुनीता और उसकी दो बेटियां इंदु पाठक 16 साल और सिब्बी पाठक 18 साल शामिल है. तीनों एक साथ गुरुवार शाम के समय शोच के लिए गई थी. वापस लौटते समय तीनो ट्रेन की चपेट में आ गए और मृत्यु को प्राप्त हो गए.

परिवार में थे 9 सदस्य

मृतक सुनीता का पति राजीव पाठक लड़कपुर में ही किराए पर रहता है. वह हेडफोन और मोबाइल चार्जर आदि बेचने का कार्य करता है. इस परिवार में 9 लोग हैं जिसमें पति-पत्नी के अतिरिक्त 7 बेटियां हैं. यह हादसा लगभग 8:00 बजे वीरवार को हुआ. मृतक का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा जिले का रहने वाला है.

फरीदाबाद से दिल्ली जा रही ट्रेन से हुआ हादसा

जांच अधिकारी राज्यपाल ने जानकारी देते हुए कहा है कि फरीदाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में यह तीनों आए हैं और यह हादसा हुआ है. ट्रेन की टक्कर लगने से मां बेटी का शव अप लाइन पर और एक बेटी का शव थर्ड वन लाइन पर जा गिरा. किस ट्रेन से यह हादसा हुआ है अभी तक इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!