हरियाणा में 2 फरवरी से शुरू होगा सूरजकुंड मेला, यहां जानें थीम स्टेट से लेकर उद्घाटन तक सबकुछ

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. 2 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस 37वें अंतरराष्ट्रीय हस्त-शिल्प मेले का उद्घाटन इस बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी. खुद सीएम मनोहर लाल ने राष्ट्रपति भवन जाकर उन्हें सूरजकुंड मेले (Surajkund Mela) के उद्घाटन का निमंत्रण दिया है.

Surajkund Mela

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरजकुंड मेले के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि 37 साल में यह चौथा मौका होगा जब राष्ट्रपति सूरजकुंड मेले का उद्घाटन करेंगी. साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय मेले का दर्जा हासिल करने वाले सूरजकुंड मेले में हर साल लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.

गुजरात इस बार थीम स्टेट

सूरजकुंड मेला परिसर को गुजराती संस्कृति से सराबोर किया जा रहा है. गुजरात इससे पहले 1997 में भी थीम स्टेट रह चुका है. जबकि पहली बार मेले में सांस्कृतिक थीम भी रहेगी. पूर्वोत्तर राज्यों को सांस्कृतिक थीम स्टेट के रूप में चुना गया है.

तंजानिया मेले का भागीदार

अफ्रीकन देश तंजानिया सूरजकुंड मेले में पहली बार भागीदार बनेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ तंजानिया के मंत्री और राजपूत समेत करीब 10 देशों के राजपूत भी मेले में शिरकत करेंगे. वहीं, इस दौरान केन्द्रीय पर्यटन मंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री या राज्यपाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी सूरजकुंड मेले में उपस्थित रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!