दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करना हुआ आसान, फरीदाबाद में बनाए जाएंगे 8 प्रवेश द्वार

फरीदाबाद | हरियाणा में फरीदाबाद के लोगों के लिए अब दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना बिल्कुल आसान हो जाएगा क्योंकि यहां आठ प्रवेश और निकास बिंदु बनाए जाएंगे. सेक्टर- 37 से 62 के पास बन रहे फ्लाईओवर पर ये प्वाइंट बनाए जाएंगे. इसकी NHAI (नेशनल हाइवे अथॉर्टि ऑफ इंडिया) ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.

Express Way

किया जा रहा लिंक रोड का निर्माण

दिल्ली- मुंबई हाइवे के लिए लिंक रोड का निर्माण नोएडा के DND फ्लाईओवर से चालू होकर कालिंदी कुंज होते हुए सोहना तक किया जा रहा है. फ़रीदाबाद में बाईपास रोड को एक्सप्रेसवे लिंक रोड में बदला जा रहा है. जिसके लिए सड़क को 12 लेन तक चौड़ा किया जा रहा है. सभी प्रमुख चौराहों पर अंडरपास, फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है.

इस एक्सप्रेसवे की प्रमुख सड़क को छह लेन बनाने तथा दोनों ओर तीन- तीन लेन की सर्विस रोड बनाने से शहर का स्थानीय ट्रैफिक निकलेगा. इसमें 8 जगहों पर एंट्री और एग्जिट पॉइंट भी बनाए जाएंगे ताकि फरीदाबाद के आसानी से हाइवे पर जा सकें.

इन क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में होगा सुधार

इससे फ़रीदाबाद, ग्रेटर फ़रीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी के शहरी क्षेत्रों और नहर पार की कॉलोनियों और गांवों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा.

प्वाइंट नेशनल हाईवे की तरह होंगे

जिस तरह से नेशनल हाईवे पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट होते हैं, उसी तरह एक्सप्रेसवे लिंक रोड भी होंगे. इसके लिए कोई बड़ा चौराहा आदि नहीं बनाया जाएगा. सर्विस रोड से मुख्य सड़क तक आने-जाने के लिए स्लिप रोड आदि बनाकर प्रवेश-निकास दिया जाएगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे कैल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ रहा है. इस जगह पर इंटरचेंज बनाया गया है. यहां से लोग राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर प्रवेश और निकास कर सकते हैं. इसके अलावा आठ अन्य स्थानों पर एंट्री-एग्जिट प्वाइंट दिए जाएंगे.

आखिर कहां होगी सुविधा

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सेक्टर-30 एत्मादपुर, सेक्टर-28, बसेलवा कॉलोनी में खेड़ी पुल, सेक्टर- 18- 17 के पीछे फ्लाईओवर और बीपीटीपी पुल के पास एलिवेटेड रोड, सेक्टर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. सेक्टर 2 में आईएमटी पुल के पास फ्लाईओवर और सेक्टर 62 के पास प्रवेश और निकास बिंदु बनाए जाएंगे.

उनसे एक्सप्रेसवे पर आने- जाने की सुविधा होगी. फिलहाल, इन जगहों पर फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है. इनका काम पूरा होने पर सड़क निर्माण के साथ ही सर्विस रोड पर प्रवेश और निकास द्वार तैयार किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!