फरीदाबाद के इस सब इंस्पेक्टर को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार, रिश्वत की रकम भी निगली

फरीदाबाद | हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर-3 थाने में तैनात उपनिरीक्षक को रिश्वत के आरोप में संलिप्त पाया गया है. महेंद्र पाल को स्टेट विजिलेंस की टीम ने 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी को लेकर घूसखोर पुलिसकर्मी व विजिलेंस टीम के परिजनों से तीखी नोकझोंक हुई. बताया जाता है कि आरोपित ने परिवादी से छह हजार रुपये पहले ही ले लिए थे. उसे सोमवार को चार हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.

Bribe

केस मैनेज करने के नाम पर मांगी रिश्वत

इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाल के पास थी. आरोप है कि सब-इंस्पेक्टर ने केस मैनेज करने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. शिकायतकर्ता 6 हजार रुपए पहले ही दे चुका था. इसके बाद उन्होंने डीजी विजिलेंस से शिकायत की. डीजी के आदेश पर स्टेट विजिलेंस टीम का गठन कर सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ करने की योजना बनाई गई.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोमवार को आरोपी उपनिरीक्षक ने फरियादी को सेक्टर-3 सामुदायिक केंद्र बुलाया. वहां एक शादी समारोह में शामिल हुए थे. विजिलेंस टीम ने पहले ही जाल बिछा रखा था. शिकायतकर्ता ने जैसे ही चार हजार रुपये रिश्वत दी विजिलेंस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के परिजनों ने विजिलेंस टीम से काफी बहस भी की. इतना ही नहीं आरोपी सब इंस्पेक्टर ने रिश्वत की रकम भी निगल ली. विजिलेंस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर तीन निवासी शंभूनाथ यादव ने करीब एक साल पहले एक गाय को 30 हजार रुपये में किसी को बेचा था. लेने वाले ने 10 हजार रुपए ही दिए थे. बाकी 20 हजार रुपए बकाया थे. रुपए नहीं देने पर वह अपनी गाय वापस ले आया. बताया जाता है कि जिस व्यक्ति से गाय बेची गई थी, वह फरियादी की भैंस ले गया और उल्टे शिकायतकर्ता के पोते के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!