हरियाणा में सेब सस्ता और प्याज महंगा, यहां जानें फलों और सब्जियों के ताजा भाव

फतेहाबाद | हरियाणा में त्योहारी सीजन पर सब्जियों खासकर प्याज की कीमत आमजन की जेब ढीली करने का काम कर रही है. पहले टमाटर और अब प्याज का भाव आसमान छू रहा है. नवरात्रों से पहले तक 20 रूपए प्रति किलो बिकने वाला प्याज अब 60 रूपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, थोक में भी 50 रूपए प्रति किलो प्याज मिल रहा है.

Vegetable Fruit Sabji

ये हैं कीमत बढ़ोतरी की वजह

प्याज के भाव में बढ़ोतरी की मुख्य वजह नासिक से नए प्याज की आपूर्ति नहीं होना है. ऐसे में लोकल प्याज की मांग बढ़ने से भाव में उछाल देखने को मिल रहा है. प्याज का भाव बढ़ने से खरीदार भी कम हो गए हैं. अब लोग बस सब्जी में तड़का लगाने के लिए ही प्याज का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सब्जियों और फलों के ताजा भाव

इस समय बाजार में हरे प्याज की आवक शुरू हो चुकी है जिसका भाव 30-40 रूपए प्रति किलो तक है. वहीं, गोभी का भाव 40 रूपए से गिरकर 30 रूपए प्रति किलो हो गया है. इसके अलावा, हरी मिर्च के भाव में भी गिरावट आई है अब भाव 100 से गिरकर 80 रूपए हो गया है. खीरा 50 रूपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, मूली 30 रूपए प्रति किलो बिक रही हैं और इसकी कीमत में और गिरावट की आंशका जताई जा रही है.

सलाद में सेब का इस्तेमाल

दो सप्ताह पहले तक 80 रूपए प्रति किलो बिकने वाला सेब अब बाजार में 100 रूपए का दो किलो आसानी से मिल रहा है. यही वजह है कि लोग सलाद में खीरे और प्याज की जगह सेब का स्वाद चख रहे हैं. वहीं, मौसमी का भाव 50 रूपए और पपीता का भाव 80 रूपए प्रति किलो तक बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!