हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, धान की सरकारी खरीद के लिए बढ़ाई गई लास्ट डेट

फतेहाबाद | हरियाणा की BJP- JJP गठबंधन सरकार ने किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है. प्रदेश सरकार ने धान न बेच पाने वाले किसानों के हित में फैसला लेते हुए धान की सरकारी खरीद का समय 25 नवंबर तक बढ़ा दिया है. बता दें कि इससे पहले 15 नवंबर को सरकारी खरीद की आखिरी तारीख थी. बता दे किसानों द्वारा परमल धान की खरीद बढ़ाने को लेकर लगातार सरकार से मांग की जा रही थी.

Dushyant Choutala

सभी खरीद केंद्रों पर वीडियोग्राफी

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाकों वाले किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए सरकार की ओर से धान खरीद की अनुमति प्रदान की गई है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में सभी खरीद केन्द्रों पर तुरंत प्रभाव से किसानों की A ग्रेड धान की फसल खरीदना सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को अपनी धान की फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी खरीद केन्द्रों में वीडियोग्राफी करवाते हुए धान की खरीद की जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी खरीद केन्द्र पर जिले से बाहर के धान की आवक न हो. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई फैसले ले रही हैं ताकि किसानों में आर्थिक खुशहाली लाई जा सके, इसलिए केन्द्र सरकार ने हरियाणा सरकार के अनुरोध पर एक और अहम निर्णय लिया है, जिससे फतेहाबाद के किसानों को धान बिक्री करने का पूरा समय मिल सके.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस फैसले के बाद अब किसान 25 नवंबर तक अपनी A ग्रेड धान की फसल खरीद केंद्र पर लाकर बेच सकता है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी जिला उपायुक्तो को पत्र जारी कर दिया गया है. फतेहाबाद उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि 25 नवंबर तक अपनी धान की फसल लेकर मंडियों में पहुंचे. इसके बाद, तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!