अनोखी मुहिम शुरू: मोबाइल की लत 45 दिन में हुई ठीक, डीसी तोमर ने किया सम्मानित

फतेहाबाद | कोरोनाकाल में लगी मोबाइल की लत बच्चों को मानसिक रूप से काफी प्रभावित कर रही है. माता- पिता भी काफी परेशान हैं. इसी क्रम में हरियाणा के फतेहाबाद में जिला प्रशासन ने बच्चों को मोबाइल फोन की लत से छुटकारा दिलाने के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की है. मोबाइल फोन का इस्तेमाल छोड़ने वाले बच्चों को अब जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इस अभियान के तहत 5 साल का बच्चा विद्यान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था.

Fatehabad Samman

बच्चे को किया सम्मानित

डीसी अजय सिंह तोमर ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय जेआरसी प्रशिक्षण शिविर के दौरान बच्चे को सम्मानित किया गया. कहा कि मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों पर बुरा और गहरा असर पड़ रहा है. उनकी आंखें कमजोर हो रही हैं और मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ रहा है. इसलिए उनकी काउंसलिंग जरूरी है.

बेटा काफी समय से मोबाइल फोन कर रहा था इस्तेमाल

बच्चे विद्यान के पिता गौरव बत्रा ने बताया कि उनका बेटा काफी समय से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था. इसका असर उनकी आंखों और दिमाग पर पड़ रहा था. उन्होंने यह बात रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर से कही. जिसके बाद, श्याम सुंदर ने डीसी से इस बारे में बात की और यह अभियान शुरू किया गया.

हर बच्चे को किया जाएगा सम्मानित

डीसी ने कहा कि बच्चे को मोबाइल से छुटकारा पाने में 45 दिन लग गए और अब वह काफी समय से मोबाइल से दूर है. 15 दिन तक उस पर नजर भी रखी गई, लेकिन उसने मोबाइल हाथ नहीं लगा. मोबाइल छोड़ने वाले 5 से 12 वर्ष के बच्चों को उनके मनोबल के लिए समय- समय पर सम्मानित किया जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!