पहले सरकारी से प्राइवेट हुआ यह बैंक, अब दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा

नई दिल्ली | देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद अब प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी बैंक आईडीबीआई (IDBI) ने भी अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि बैंक की तरफ से 2 करोड रुपए से कम अवधि की फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है. बैंक ने  ब्याज दरों में 0.25% का इजाफा किया है.

bank

IDBI बैंक ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा 

बैंक की तरफ से मंगलवार को सूचना जारी की गई जिसमें बताया गया कि संशोधित दरें 15 जून से लागू की जाएगी. बैंक ने 91 दिन से 6 महीने के बीच की एफडी पर ब्याज दर 0.25% बढ़ाकर 4% कर दी है. बता दे कि पहले यह ब्याज दर 3.75% थी. इसके अलावा 3 साल से लेकर 5 साल से कम वाली जमा पर भी ब्याज दर को 0.10% से बढ़ाकर 5.6% कर दिया गया है, पहले इस अवधि के लिए बैंक की तरफ से 5.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता था.

इसके अलावा 5 साल से 7 साल वाली खुदरा सावधि जमा पर 5.75 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. पहले इस अवधि के लिए बैंक की तरफ से 5.6% के हिसाब से ब्याज दिया जाता था. एक रिपोर्ट के अनुसार आईडीबीआई बैंक का करीब 3 करोड कस्टमर बेस है. बता दें कि पहले यह बैंक सेमी गवर्नमेंट था, जो अब पूरी तरह से प्राइवेट हो चुका है. इससे पहले भी बैंक की तरफ से 20 अप्रैल को फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया गया था.

जानिए आईडीबीआई बैंक की नई ब्याज दरें

07-14 द‍िन : 2.7 प्रत‍िशत
15-30 द‍िन : 2.7 प्रत‍िशत
31-45 द‍िन : 3 प्रत‍िशत
46-60 द‍िन : 3.25 प्रत‍िशत
61-90 द‍िन : 3.4 प्रत‍िशत
91 द‍िन से 180 द‍िन : 4 प्रत‍िशत
3 साल से 5 साल तक : 5.6 प्रत‍िशत
5 साल से ज्‍यादा के ल‍िए : 5.75 प्रत‍िशत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!