क्या आपने भी ओपन करवा रखा है बैंक में सेविंग अकाउंट, तो जान लीजिए इसके ढ़ेरो फायदे

फाइनेंस डेस्क | अगर आप भी सेविंग करने के लिए बैंक में FD करवा रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि बैंक में एफडी करवाने पर जहां आपके पैसे सिक्योर रहते हैं तो वहीं आपको शानदार ब्याज भी मिलता है. सेविंग अकाउंट पर बैंक की तरफ से इंटरेस्ट के अलावा भी अन्य कई सुविधाएं दी जाती है. अधिकतर लोगों को सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ही नहीं होती. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि बैंक की तरफ से सेविंग अकाउंट पर आपको क्या- क्या लाभ दिया जाता है.

Fixed Deposit FD

बैंक में सेविंग अकाउंट रखने के फायदे

  • जब भी आप सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं, तो आपको पैसों की टेंशन की आवश्यकता नहीं होती. यहां आपका पैसा पूरी तरह से सिक्योर होता है. जब भी हम पैसे निवेश करने की प्लानिंग करते हैं, तो सबसे पहले हम यही देखते हैं कि हमारे पैसे सिक्योर रहेंगे या नहीं.
  • घर पर कैश रखने से ज्यादा अच्छा होता है कि हम उस कैश को बैंक अकाउंट में रखें, यह एक वित्तीय आदत भी है. जहां एक तरफ हम फिजूल खर्ची से बच जाएंगे. साथ ही बचत करने में भी कामयाब होंगे. आपात स्थिति में भी आप सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • अगर किसी काम के लिए आपको लोन की आवश्यकता है, तब भी सेविंग अकाउंट आपके लिए काफी मददगार साबित होता है. बैंक की तरफ से आपके सेविंग और बैंक ट्रांजैक्शन के आधार पर ही लोन दिया जाता है. इसके अलावा, अगर आपने लोन लिया है तो बैंक आपके अमाउंट में जमा राशि का इस्तेमाल ईएमआई के रूप में भी कर सकता है.
  • जैसा कि आपको पता है कि देश के सभी टैक्स पेयर को समय से टैक्स का भुगतान करना जरूरी होता है. आपकी इनकम आपके सेविंग अकाउंट में यदि डिपॉजिट होती है, तो आप सालाना इनकम की गणना आसानी से कर पाएंगे. आपके पास इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय इनकम प्रूफ भी होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!