Post Office Scheme: जानिये पोस्ट ऑफिस की Best सेविंग स्कीम के बारे में, जल्द बन जाएंगे करोड़पति

नई दिल्ली, Post Office Scheme | यदि आप अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की चाइल्ड सेविंग स्कीम के बारे में जानकारी देंगे. आज के दौर में यंग कपल जब माता- पिता बनने की सोचते हैं तो उसी के साथ वह बच्चे से जुड़ी फाइनैंशल प्लानिंग करना भी शुरू कर देते हैं. यदि आप भी अपना बेबी प्लान कर रहे हैं या हाल ही में मम्मी- पापा बने हैं तो आपको अपने न्यू बोर्न बेबी के लिए स्कीम में निवेश करना चाहिए.

Post Office

जानिए पोस्ट ऑफिस चाइल्ड सेविंग स्कीम

इस स्कीम में आपको रोज 260 रूपये के हिसाब से निवेश करना होगा. 20 साल की उम्र में आपका बच्चा करोड़पति बन जाएगा. स्मॉल सेविंग के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम है. देशभर में 1.5 लाख से ज्यादा डाकघर है. आपको अपने घर के आस-पास ही बच्चों के लिए बढ़िया सेविंग प्लान मिल जाएंगे.

पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में से एक RD है. इसमें आपको हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है. माता-पिता के तौर पर या गार्जियन बनकर आप अपने बच्चे के नाम से यह RD खुलवा सकते हैं. मौजूदा नियमों के हिसाब से पोस्ट ऑफिस की इस RD पर 5.8% की दर से वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है.

इन नियमों का रखें ध्यान

यह आम बचत खाते की बचत से ज्यादा है. वही हर तिमाही पर चक्रवर्ती आधार पर ब्याज आपकी रकम में जुड़ता है. खाता खुलवाने पर आपको हर रोज 260 रूपये जमा करवाने होते हैं, जिसके हिसाब से आप 1 महीने में 7800 रूपये का निवेश हो जाता है. इस तरह 20 साल की अवधि के दौरान आप इस खाते में 18 लाख 70 हजार रूपये की रकम जमा कर लेंगे और जब आपका बच्चा 20 साल का होगा तो वह करोड़पति बन चुका होगा. तब तक इसमें ब्याज की अच्छी खासी रकम भी जुड़ चुकी होगी. इस तरह आपके बच्चे के नाम से एक अच्छी खासी राशि जमा हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!