दिल्ली में 24 दिसंबर से होगी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की एंट्री, यहाँ पढ़े यात्रा का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली | राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 21 दिसंबर को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश कर चुकी हैं. हरियाणा में पहले चरण में इस यात्रा का शेड्यूल तीन दिन का रहेगा, जिसके बाद 24 दिसंबर को फरीदाबाद होते हुए बदरपुर बॉर्डर से भारत जोड़ो यात्रा राजधानी दिल्ली में प्रवेश करेगी. 24 दिसंबर को इस यात्रा का 108वां दिन होगा.

Bharat Jodo Yatra

दिल्ली में ये रहेगा रूट

24 दिसंबर यानि शनिवार सुबह 6 बजे से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से होगी. करीब 12 किलोमीटर का रास्ता तय करने के बाद दिल्ली के आश्रम चौक पर विश्राम करने के लिए यात्रा का ठहराव होगा. इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे यात्रा निजामुद्दीन, ITO चौक, राजघाट होते हुए शाम साढ़े 4 बजे लालकिले पर पहुंचेगी.

यात्रा से जुड़ने के लिए नंबर जारी

दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के आगमन पर तैयारियों को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि 24 दिसंबर को यात्रा में शामिल होने के लिए सरकारी और गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक संगठनों के साथ सभी से आग्रह किया गया है. उन्होंने बताया कि ‘मिले कदम, जुड़े वतन- हम चलेंगे, हम जुड़ेंगे’ नारे के साथ यात्रा से जुड़ने के लिए एक Missed Call नंबर 96257-77907 जारी किया गया है.

इसके अलावा, यात्रा में डिजिटल रूप से जुड़ने के लिए एक वेबसाइट www.bharatjodoyatradelhi.in जारी की गई है. इस वेबसाईट पर उपलब्ध फार्म को भरने के बाद यात्रा में शामिल होने के लिए E-PASS जारी किया जाएगा. यात्रा से जुड़ने के लिए वेबसाइट पर 23 दिसंबर को 12 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. अनिल चौधरी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में अभी तक 25 हजार से अधिक लोग पंजीकरण करवा चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!