Airtel ने कस्टमर को दिया झटका, रिचार्ज प्लान से हटाई यह बड़ी सर्विस

टेक डेस्क | देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. कंपनी ने अपने अधिकतर प्रीपेड प्लान में मिलने वाले Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन ट्रायल को हटा दिया है. बता दें कि एयरटेल साल 2021 से Airtel Thanks बेनिफिट्स के तहत यह सुविधा उपलब्ध करा रही थी जिसमें ग्राहकों को रिचार्ज प्लान के साथ Amazon Prime Mobile का एक महीने का ट्रायल फ्री में मिलता था जिसके जरिए ग्राहक Movies, Web Series और Tv Shows का आनंद उठा पाते थे.

AIRTEL

इन प्लान से हटा Prime वीडियो ट्रायल

टेलिकॉम टॉक से मिली जानकारी अनुसार, अब सिर्फ एयरटेल के दो प्रीपेड प्लान रह गए हैं जिनमें Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल दिया जा रहा है. इन प्लान की कीमत 359 रुपये और 108 रुपये है. ध्यान देने वाली बात है कि इस सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ मोबाइल पर ही किया जा सकता है और एक यूजर को सिर्फ एक ही बार ट्रायल मिलता है.

359 रुपए वाला प्लान

359 रुपए वाला यह प्लान 28 दिनों की वैलेडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा इस प्लान में फ्री हैलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, और Xtreame मोबाइल पैक के साथ 28 दिनों के लिए प्राइम वीडियो फ्री ट्रायल दिया जा रहा है.

108 रुपए वाला प्लान

एयरटेल कंपनी का 108 रुपए का यह प्लान एक डेटा पैक है जिसमें आपको 6 जीबी डेटा मिलता है. इस पैक की वैधता आपके वर्तमान प्लान पर निर्भर करेगी. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को फ्री हैलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, और 30 दिनों के लिए प्राइम वीडियो फ्री ट्रायल दिया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!