तीन महीने से साइकिल के इंतजार में सरकारी स्कूलों के बच्चें, अधिकारियों ने बताई लेट लतीफी की वजह

जींद | शिक्षा विभाग की लेट लतीफी के चलते सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही है. बता दें कि फरवरी माह में शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल मेले का आयोजन किया गया था. इस मेले के जरिए नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के अनुसूचित जाति के उन छात्रों को साइकिल दी जानी थी जो घर से दो किलोमीटर की दूरी पर स्कूल पढ़ने आते हैं लेकिन बजट अलॉटमेंट प्रकिया पूरी नहीं हो पाने के चलते तीन महीने से छात्र साइकिल का इंतजार कर रहे हैं.

cycle

बता दें कि साइकिल मेले में चार हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक की साइकिल उपलब्ध थी और शिक्षा विभाग द्वारा 20 इंची साइकिल के 3100 रुपए व 22 इंची साइकिल के लिए 3300 रुपए की राशि बजट के रूप में छात्रों को दी जानी थी. विभाग द्वारा दिए जाने वाले बजट से अधिक राशि की साइकिल खरीदने पर बकाया राशि का भुगतान छात्र के परिजनों को करना था. विभाग द्वारा अभी तक यह बजट छात्रों के परिजनों को मुहैया नहीं करवाया गया है.

बता दें कि साइकिल मेले के लिए जिलें में 20 इंची साइकिल के लिए 775 व 22 इंची साइकिल के लिए 1090 छात्रों ने आवेदन किया था. इसके लिए जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग से 60 लाख रुपए के बजट की मांग की गई थी. इस समय स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां चल रही है. ऐसे में परिजनों ने मांग की है कि छुट्टियां खत्म होने तक छात्रों को साइकिल उपलब्ध करवा दी जाए ताकि उन्हें घर से स्कूल आने- जाने में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.

दोबारा से बजट होगा जारी

उप जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले जरुरतमंद बच्चों को हर हाल में साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी. जिन छात्रों ने साइकिल के लिए आवेदन किया हुआ है वो शिक्षा विभाग द्वारा बजट जारी न होने के चलते लेट हो रहा है. अब शिक्षा विभाग द्वारा दोबारा से बजट जारी किया जाएगा जिसके बाद छात्रों को साइकिल दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!