अच्छी खबर: रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब घर बैठे ही IRCTC के जरिये बना पाएंगे ज्यादा टिकटे

अंबाला | रेल मंत्रालय की तरफ से ऑनलाइन टिकट बुक करवाने वाले लाखों यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है. बता दें कि अब यात्री इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर महीने में  24 टिकटे ऑनलाइन बना सकेंगे, अभी तक वह केवल 12 टिकट ही बना सकते थे.

RAIL TRAIN

रेल मंत्रालय ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा  

इस वजह से यात्रियों को एजेंट की सेवा भी लेनी पड़ती थी, जिसकी वजह से उनके साथ फर्जीवाड़ा भी हो जाता था. अब रेल मंत्रालय की तरफ से बड़ा फैसला लेते हुए टिकटों की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे एजेंटों पर भी नकेल कसी गई है. इस संबंध में सेंटर फॉर रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सोमवार को रेल मंत्रालय ने इस पर फैसला लेते हुए निर्देश जारी किए.

अब यात्रियों को नहीं जाना होगा एजेंटों के पास 

पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर एक आईडी से 6 टिकट ही बना सकते थे, ऐसे में जो यात्री महीने में 6 बार से ज्यादा यात्रा करते थे, उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ता था. पिछले काफी समय से लगातार लोगों की तरफ से मांग की जा रही थी कि टिकटों की संख्या बढ़ाई जाए. ऐसे में इन यात्रियों को एजेंट के पास टिकट बुक करवाने के लिए जाना पड़ता था. एजेंट अलग-अलग ईमेल आईडी पर अकाउंट बनाकर टिकटे बनाते हैं.

वहीं कुछ यात्री ऐसे भी थे, जो स्टेशन पर जाकर टिकट बुक करवाने को मजबूर थे. रेलवे ने 6 टिकटों की संख्या बढ़ाकर 12 कर दी है, जबकि 12 की संख्या बढ़ाकर 24 कर दी है.आईआरसीटीसी के आंकड़ों के अनुसार रोजाना बुक होने वाली टिकटों की संख्या करीब 10 लाख है. रेल मंत्रालय द्वारा अब ऑनलाइन टिकट की संख्या बढ़ाने के बाद यह आंकड़ा और भी बढ़ने वाला है. अब टिकट बुक करवाने के लिए लोगों को एजेंटों के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी. ऑनलाइन टिकट बुक करवाने के लिए लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट का भी सहारा लेते थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!