Airtel के इस प्लान पर मिलेगा अतिरिक्त फ्री डाटा, उठाए मौके का फायदा

टेक डेस्क । देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो को मात देने के लिए Airtel ने अपनी कमर कस ली है. बता दें कि हाल ही में एयरटेल और वोडाफोन ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान महंगे किए है. 1 दिसंबर से जियो ने भी अपने प्लान महंगे करने का ऐलान किया है. बता दे कि एयरटेल ने vodafone-idea और जियो को मात देने के लिए कुछ ग्राहकों को मुफ्त डाटा देने का ऐलान किया है. एयरटेल के चार प्रीपेड प्लांस के साथ रोजाना 500एमबी डाटा एक्स्ट्रा दिया जाएगा, जो पूरी तरह से फ्री होगा.

यह भी पढ़े -  जानिए Jio के 1028 और 1029 रूपये वाले रिचार्ज प्लान में अंतर, देखें डिटेल्स यहां

AIRTEL

एयरटेल के इन प्लान में मिल रहा है 500 एमबी डाटा फ्री

एयरटेल के जिन प्रीपेड प्लान के साथ 500 एमबी डाटा मिल रहा है वे प्लान ₹265, ₹299, ₹719 और ₹839 वाले हैं. ₹265 वाले प्लान में रोजाना 1GB डाटा, ₹299 वाले प्लान और ₹719 वाले प्लान में रोजाना डेढ़ जीबी डाटा दिया जाता है. वही ₹839 वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा दिया जाता है .

यह भी पढ़े -  दिवाली पर दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर, आतिशबाजी को लेकर AAP सरकार ने लिया ये फैसला

नए अपडेट के बाद ₹265 वाले प्लान में रोज डेढ़ जीबी डाटा मिल रहा है. इसी प्रकार 299 और ₹719 वाले प्लान में हर रोज 2GB डाटा और ₹839 वाले प्लान में रोजाना 2.5 जीबी डाटा मिल रहा है.

265 और 299 वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है. वही 719 और ₹839 वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है. बता दें कि 500mb अतिरिक्त डाटा आपको अपने आप नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको एयरटेल थैंक्स एप में जाकर इसे एक्टिव करना होगा. अतिरिक्त डाटा की वैधता आपके मौजूदा प्लान के हिसाब से होगी. हाल ही में vodafone-idea ने भी अपने ग्राहकों को मुफ्त मे 2GB डाटा देने का ऐलान किया है .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!