Airtel Vs Vi Vs Jio Plans: दामो में बढ़ोतरी के बाद, अब किसका प्लान है सबसे सस्ता

गैजेट डेस्क, Airtel Vs Vi Vs Jio Plans | पिछले सप्ताह Airtel और Vi की तरफ से टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा किया जा चुका है. उसके बाद जियो के प्लान की कीमतों के बढ़ने का इंतजार हो रहा था जो कि अब खत्म हो गया है. Airtel और Vi की तर्ज ही पर रिलायंस जियो ने भी अपने प्लान की कीमतों में करीब 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जिसके बाद जियो का सबसे सस्ता प्लान अब 91 रुपये का हो गया है जिसकी कीमत पहले 75 रुपये थी.

Jio Airtel Vi

यहाँ पर हम जानेंगे कि इस समय किसका प्लान सबसे सस्ता है. अगर आप भी अपने लिए बेस्ट प्लान जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

Airtel Vs Vi Vs Jio Plans 2021

Benifts Airtel Vi Jio
28, 200MB 99 99 91
28, 2GB 179 170 155
28, 1GB/ D 265 269 179
28, 1.5GB/ D 299 299 239
56/ 2GB 359 259 299
56, 1.5GB/ D 479 479 479
56, 2GB/ D 549 539 533
84/ 6GB 455 459 395
84/ 1.5GB/ D 719 719 666
84/ 2GB/ D 839 839 719
336, 24GB 1559
365, 24GB 1799 1799
365, 2GB/ D 2999 2899 2879

Vi ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका

अब कंपनी ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने 299, 499 और ₹699 वाले प्लांस पर डबल डाटा बेनिफिट बंद कर दिया है. जिस वजह से अब ग्राहकों को 4GB की बजाय 2GB डाटा ही मिलेगा. अभी तक जिन सर्किलो में कंपनी ने डबल डाटा बेनिफिट को बंद करने का फैसला किया है उनकी स्पष्टता नहीं हुई है.

Jio डेटा एड-ऑन प्लान

इसी के साथ रिलायंस जियो के डाटा एड-ऑन प्लान्स मे भी कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. Jio का 51 रुपये वाला डेटा एड-ऑन प्लान 61 रुपये में आएगा. इस प्लान में 6जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा. वही 101 रुपये वाला डेटा एड-ऑन प्लान 121 रुपये में आएगा. इस प्लान में 12 जीबी डेटा दिया जा रहा है. जबकि Jio के 50 जीबी वाले डेटा प्लान 301 रुपये का हो गया है, जो पहले तक 251 रुपये में आता था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!