Best Mobile Under 10000: बेस्ट मोबाइल दस हज़ार से कम कीमत पर, यहाँ देखे टॉप मोबाइल फ़ोन लिस्ट

गैजेट | भले ही हर किसी को एक मंहगा स्मार्टफोन पसंद हो और मार्केट में भी महंगे फोन का बोलबाला रहता है लेकिन स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री बजट सेगमेंट में ही होती है. बाजार में मिलने वाले अफोर्डेबल स्मार्टफोन में भी आपको लगभग वह सभी स्पेसिफिकेशंस मिल रहे हैं, जो आपको किसी महंगे फोन में मिलते हैं.

Mobile Phone 1

Best Mobile Under 10000

जानते हैं कुछ ऐसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन के बारे आप 10 हजार रुपये के अंदर खरीद सकते हैं.

Infinix Hot 11S

इंफिनिक्स हॉट 11एस एक बढ़िया फोन है. इसका वजन 205 grams है और इसकी मोटाई 8.82 mm मिलीमीटर है. फोन में Octa core (2 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.8 GHz, Cortex A55) प्रोसेसर है. इस डिवाइस में G-Sensor, E-Compass, Gyroscope, Proximity Sensor, Ambient Light सेंसर भी दिए गए हैं.

Infinix Hot 11S स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.78 इंच, 1,080×2,480 पिक्सल
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो जी88
रैम 4 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी
बैटरी क्षमता 5000 एमएएच
रियर कैमरा 50एमपी + 2एमपी + AI
फ्रंट कैमरा 8एमपी

Micromax in 2b

माइक्रोमैक्स के इस फोन में 6.52 इंच की HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है. इसके अलावा इसमें Unisoc T610 प्रोसेसर है. फोन में बैक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Micromax In 2b स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.52 इंच, 720
प्रोसेसर यूनिसोक टी610
रैम 4 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी
बैटरी क्षमता 5000 एमएएच
रियर कैमरा 13एमपी + 2एमपी
फ्रंट कैमरा 5एमपी

Realme C31

ये फोन भारत में दो वेरिएंट में आता है. बेस वेरिएंट 8,999 रुपये में मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था लेकिन इस रिव्यू के समय इसकी कीमत थोड़ी बढ़ कर 9,299 रुपये हो गई है. यह वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है जबकि इससे ऊपर वाला वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है और कीमत 9,999 रुपये है.

Realme C31 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.52 इंच, 720×1600 पिक्सल
प्रोसेसर यूनिसोक टी612
रैम 4 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी
बैटरी क्षमता 5000 एमएएच
रियर कैमरा 13एमपी + 2एमपी + Monochrome
फ्रंट कैमरा 5एमपी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!