Jio, Airtel और BSNL के लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले शानदार रिचार्ज प्लान्स, 12 महीनें एक्टिव रहेगी SIM

नई दिल्ली | काफी सारे ग्राहक ऐसे होते हैं जो मंथली रिचार्ज करवाना पसंद नहीं करते बल्कि उन्हें सालाना रिचार्ज करवाना पसंद होता है. वह बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते, एक बार रिचार्ज करवा कर ही वह साल भर की टेंशन से फ्री हो जाते हैं. यदि आप भी लोंग टर्म वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में है तो आज की इस खबर में हम आपको सभी टेलीकॉम कंपनियों के 1 साल की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देंगे.

Airtel Jio BSNL

Jio का पूरे साल की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 2,999 रूपये है. यदि मंथली हिसाब से देखा जाए तो इस पर 250 रूपये खर्च आता है. इस रिचार्ज प्लान में आपकी सिम पूरे साल एक्टिव रहती है. साथ ही, आपको बहुत सारे बेनिफिट में मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 12 महीनों की है, इसमें आपको 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दी जाती है.

इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2.5 जीबी डाटा मिलता है. इसके अलावा, अनलिमिटेड कॉल्स, फ्री SMS आदि बेनिफिट भी मिलते हैं.

BSNL का लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान

BSNL के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 2,999 रुपए है. इस प्लान में ग्राहकों को 12 महीने की बजाय 13 महीने की वैलिडिटी दी जाती है. बीएसएनएल के 2,999 रूपये वाले प्लांन में ग्राहकों को रोजाना 2GB डाटा मिलता है. इसके अलावा, इस पूरे प्लान में 75 जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी मिलता है. कुल मिलाकर ग्राहकों को इस प्लान में 865 जीबी डाटा मिलता है. जिसमें 395 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

इसकी सबसे खास बात यह है कि अगर आप अपने सालाना प्लान में ज्यादा डाटा वाले प्लान की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा. BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ- साथ रोजाना 100 SMS फ्री मिलते हैं.

Airtel का Annual प्लान

Airtel का यह सालाना प्लान आपकी जेब को भी फायदा पहुंचाएगा. इसके लिए आपको 1,799 रुपए का खर्च करना होगा. वहीं, यदि हर महीने के हिसाब से देखा जाए तो महज 150 रूपये ही खर्च करने होंगे. एयरटेल के 1,799 रुपए वाले सालाना रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

इसके साथ ही, इस प्लान में आपको हर महीने 2GB Data भी मिलेगा यानी कि इस पूरे प्लान में कुल मिलाकर आपको 24 जीबी डाटा मिलेगा. हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद डाटा लिमिट घटकर 64 Kbps की स्पीड पर आ जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!