Jio का बड़ा धमाका, 50 दिनों तक फ्री में यूज कर पाएंगे जियो एयर फाइबर सर्विसेज; देखें डिटेल्स

गैजेट डेस्क | अगर आप भी इन दिनों एक बढ़िया वाई-फाई डीटीएच और OTT प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. जैसा की आपको पता है कि रिलायंस Jio की तरफ से हमेशा ही अपने यूजर्स के लिए शानदार प्लान लॉन्च किए जाते हैं. यह देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. रिलायंस जियो की तरफ से 50 दिनों तक फ्री में जियो एयर फाइबर की सर्विस भी यूजर्स को उपलब्ध करवाई जा रही है, आपको भी यह सुनकर यकीन नहीं हो रहा होगा परंतु यह सच है.

Jio Fiber

Jio का बड़ा धमाका

कंपनी की तरफ से 5G FWA (फिक्स वायरलेस एक्सेस सर्विस) भारत के 5352 शहरों और कस्बो तक पहुंचा दी गई है. अब इस सर्विस को प्रमोट करने के लिए कंपनी के तरफ से 50 दिनों के लिए फ्री में सर्विस यूज करने का मौका दिया जा रहा है. जियो के नए और मौजूदा दोनों ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना जरूरी है. आप सभी को उसे बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए.

इस प्रकार उठाएं लाभ

जियो एयर फाइबर का 50 दिनों का फ्री रिचार्ज ऑफर केवल जियो ट्रू 5G ग्राहकों को दिया जाएगा, यानी कि जिनके पास 5G डिवाइस पर 2 सप्ताह से ज्यादा पुराना नेटवर्क है. इसका मतलब है कि इस ऑफर का लाभ पाने के लिए ग्राहक कम से कम 2 सप्ताह तक जियो की ट्रू 5g सर्विस का उपयोग करता हो. उस एलिजिबल नंबर का प्रयोग करके आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. जरूरी है कि ग्राहक 6 या 12 महीने की एडवांस पेमेंट के साथ 599 रुपये और उससे अधिक के OTT प्लान से भी रिचार्ज करवा रहा हो.

जियो एयर फाइबर को एक्टिवेट करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2024 है. इस ऑफर के जरिए आप 50 दिनों तक फ्री में जियो एयर फाइबर सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!