Jio ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 449 रूपये वाला धांसू फैमिली रिचार्ज प्लान

गैजेट डेस्क | अगर आप भी रिलायंस जियो के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. Jio के पास अपने यूजर्स के लिए कई सारे शानदार रिचार्ज प्लान मौजूद है. आप माइजियो ऐप पर जाकर भी इनके बारे में डिटेल से जानकारी हासिल कर सकते हैं. आज हम आपको जियो के एक नए रिचार्ज प्लान के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं. इस रिचार्ज प्लान की खास बात यह है कि इसमें पूरे परिवार का काम चल जाएगा, यानी आपको अलग- अलग रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़े -  Jio के इस रिचार्ज प्लान ने उड़ाई अन्य कंपनियों की नींद, 479 रूपये में मिल रही 84 दिनों की वैलिडिटी

Jio

Jio का नया फैमिली प्लान

हम जियो के 449 रूपये वाले फैमिली प्लान के बारे में बातचीत कर रहे हैं, इस प्लान में कंपनी की तरफ से तीन फैमिली सिम ऐड करने का ऑप्शन दिया जा रहा है यानी कि इस प्लान के जरिए आप आसानी से चार सिम एक्टिव रख सकते हैं. 449 रूपये के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और SMS तीनों की ही सुविधा मिलने वाली है.

यह भी पढ़े -  Jio के इस रिचार्ज प्लान ने उड़ाई अन्य कंपनियों की नींद, 479 रूपये में मिल रही 84 दिनों की वैलिडिटी

इस रिचार्ज प्लान की खास बात यह है कि इसमें आपको कुल 75 जीबी डाटा मिलता है. एडिशनल बेनिफिट्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको 5GB एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जा रहा है. इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा दी जा रही है.

मिल रहे इतने सारे बेनिफिट्स

जियो के इस फैमिली प्लान में आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी एकदम फ्री मिल रहा है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डाटा एक्सेस भी दिया जा रहा है. प्रत्येक फैमिली ऐड ऑन के लिए आपको 150 रूपये प्रति महीने ही देना होगा. साथ ही, सभी पोस्टपेड यूजर्स ही इस रिचार्ज प्लान का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप भी किसी ऐसे ही प्लान की तलाश में थे, तो जियो का यह प्लान आपको निश्चित रूप से काफी पसंद आने वाला है और अन्य कंपनियों के रिचार्ज प्लान को भी कड़ी टक्कर देता हुआ दिखाई दे रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit