iPhone 13 से टक्कर लेने आ रहा है Realme का यह स्मार्टफोन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

टेक डेस्क। Realme जल्द ही बाजार में एंट्री लेवल रियल मी C31 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. बता दे कि पिछली बार फोन के रेंडर लिक हुए थे, परंतु उनके स्पेक्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. अब अप्पल्स ने डिवाइस के अधिकारिक रेंडर्स को साझा किया है. इसके साथ ही स्पेक्स शीट और स्मार्टफोन की कीमत का भी खुलासा किया गया है. बता दे कि रियल मी C31, रियल मी C21 स्मार्टफोन के जैसा ही होगा.

Mobile Phone 1

जानिए Realme C31 स्मार्ट फोन के फीचर्स के बारे में 

इस डिवाइस में एक नया कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जो आपको बिल्कुल iphone 13 pro की तरह दिखाई देता है. आज हम आपको इस खबर के जरिए इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देंगे. Realme C21 का रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर अब Realme C31 में साइड में चला गया है. राइट साइड पावर बटन फिंगरप्रिंट स्केनर के रूप में दुगना हो जाता है.

स्मार्टफोन में एचडी प्लस (720×1600) रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले है. यह 60 Hz रिफ्रेश रेट और 296 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी वाला एलसीडी पैनल है.

वही इस फोन के कैमरे की बात की जाए तो पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का मैन , 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेपथ लेंस है. वही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रीयर कैमरा 30 FPS पर 1080 वीडियो शूट कर पायेगा. पैनोरमिक मोड, पैनोरमिक मेट्रो नाइट मोड, बसर्ट, टाइम लेप्स फोटो, फिल्टर, एच डी आर, एडवांस मोड जैसे अलग-अलग कैमरा मोड उपलब्ध है

इस स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी. वहीं 10 W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. कंपनी इस वैरीअंट को 3GB और 4GB रैम के साथ 32GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज में लांच करेगी. रियल मी स्मार्टफोन यूआईआर एडिशन के साथ आउट ऑफ द बॉक्स एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!