Jio Book: रिलायंस ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप, 5 अगस्त से खरीद पाएंगे; देखे कीमत

गैजेट डेस्क | यदि आप भी इन दिनों एक नया लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी अब लैपटॉप की दुनिया में भी एंट्री करने वाले हैं. अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल की तरफ से जियो बुक लॉन्च करने की घोषणा की जा चुकी है. इस जियो बुक की कीमत भी 20,000 रूपये से कम रखी गई है.

Jio Book

बता दें कि 5 अगस्त से इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी. इस जियो बुक को आप रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के साथ- साथ ऐमेज़ॉन से भी खरीद पाएंगे.

देश का सबसे सस्ता लैपटॉप

वहीं, रिलायंस कंपनी की तरफ से बड़ा दावा भी किया जा रहा है कि यह लैपटॉप देश का सबसे सस्ता लैपटॉप होने वाला है. ऑनलाइन क्लास, कोडिंग सीखने, योगा स्टूडियो या ऑनलाइन ट्रेंडिंग शुरू करने में यह यूजर्स को काफी शानदार अनुभव प्रोवाइड करवाने वाला है. रिलायंस रिटेल के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हम इन्नोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. नया जियो बुक भी हमारी इस नई इन्नोवेटिव प्रोडक्ट का ही हिस्सा है. यह लैपटॉप आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ मिलने वाला है.

कम बजट में बेहतरीन लैपटॉप

यदि आप भी लैपटॉप खरीदना चाहते हैं परंतु आपका बजट कम है तो यह लैपटॉप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. जियो बुक लोगों के सीखने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है. इससे व्यक्तिगत विकास और कौशल विकास के भी नए मार्ग खुलेंगे.

जियो की तरफ से हाल ही में अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा देते हुए इंटरनेट इन बिल्ड फोन भी लॉन्च किया गया था. जुलाई महीने में कंपनी ने एक फीचर फोन जियो भारत भी लॉन्च किया था. कंपनी की तरफ से इस फोन की कीमत भी मात्र 999 रूपये ही रखी गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!