India Vs WI: तीसरे वनडे मैच में रोहित और कोहली की टीम में वापसी, आज शाम 7 बजे से शुरू होगा मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क, India Vs WI | भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. आज इस सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी वह सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लेगी, जहां पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी. इसके विपरीत, दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को करारी हार का भी सामना करना पड़ा था.

Rohit Kohli

जिस वजह से दोनों टीमें सीरीज में 1- 1 की बराबरी पर है. आज होने वाला तीसरा मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:00 बजे से शुरू हो जाएगा.

आज खेला जाएगा सीरीज का निर्णायक मैच

पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी, दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी गई थी. अपनी जिम्मेदारी निभाने में वह पूरी तरह से फेल साबित हुए, जिस वजह से भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा और विराट कोहली को लगातार मैचों की वजह से आराम दिया गया था. साथ ही, मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों के बिना अपनी ताकत को भी आजमाना चाह रहा था.

विराट कोहली और रोहित शर्मा की होगी टीम में वापसी

आज होने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की ही वापसी देखने को मिलेगी. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने से टीम एक बार फिर से मजबूत स्थिति में होंगी. दूसरी तरफ मिडिल ऑर्डर में भी बदलाव किए जा सकते हैं. लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर किया जा सकता है. वहीं, संजू सैमसन की टीम में वापसी हो सकती है.

गेंदबाजी में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी इस मैच में शायद बाहर बैठना पड़े. इसके विपरीत, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. पिछले मैच में शार्दुल ठाकुर ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!