ग्राहकों को जोरदार झटका देने की तैयारी में टेलिकॉम कंपनियां, कॉलिंग और डेटा होने जा रहा है महंगा

नई दिल्ली | सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को जबरदस्त झटका देने को तैयार हैं. 1 अप्रैल 2021 से सभी टेलीकॉम कंपनियां वॉइस कॉलिंग और इंटरनेट डाटा चार्ज बढ़ा सकती हैं. रेटिंग एजेंसी आई सी आर ए की एक रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है. हालांकि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि कीमतों में कितना इजाफा किया जाएगा. परंतु यदि वॉइस कॉलिंग और इंटरनेट डाटा चार्जेस में बढ़ोतरी होती है तो इंटरनेट यूज़ करना और मोबाइल कॉल करना बहुत महंगा हो जाएगा. इसलिए सभी मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को आने वाले 1 या 2 महीने बाद टैरिफ दरों में वृद्धि के लिए तैयार रहना चाहिए.

All Telecom Company

लॉकडाउन में हुआ था मुनाफा, नही पड़ा खास फर्क

आपको बता दें कि पिछले साल भी कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने टेरिफ चार्जेस में बढ़ोतरी की थी. ऐसी स्थिति में लॉकडाउन में टेलीकॉम कंपनियों को कम नुकसान उठाना पड़ा है. लॉकडाउन के दौरान टेलीकॉम कंपनियों ने वैलिडिटी समाप्त हो जाने के पश्चात भी इनकमिंग सुविधाएं बंद नहीं की थी. वर्क फ्रॉम होम की वजह से इंटरनेट का प्रयोग काफी हद तक बढ़ गया था. टेलीकॉम कंपनियों के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर ए आर पी यू अर्थात प्रति ग्राहक औसत राजस्व में काफी सुधार हुआ है. परंतु लगातार बढ़ते खर्च की वजह से ए आर पी यू की कमाई से कुछ खास फर्क नहीं पड़ रहा है. टेलीकॉम कंपनियों के एडीआर का बकाया 1.69 लाख रुपए है. इसके साथ ही 5G स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया के लिए भी टेलीकॉम कंपनियों को फंड इकट्ठा करना है. यह कंपनियों के लिए एक बहुत बड़ा टास्क है.

देखिए क्या कहती है आई सी आर ए की रिपोर्ट

आई सी आर ए की एक रिपोर्ट के अनुसार सभी टेलीकॉम कंपनियां बड़ी तेजी से 2G से 4G में अपग्रेड हो रही हैं. इससे टेलीकॉम कंपनियों की आय में काफी वृद्धि हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 2 सालों में टेलीकॉम कंपनियों का राजस्व 11 से 13% बढ़ सकता है. दूसरी ओर, उसके पश्चात ऑपरेटिंग मार्जिन लगभग 38 फ़ीसदी बढ़ जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!