गुरुग्राम: 2 हजार मकान मालिकों पर FIR होगी दर्ज, जानिए क्या है वजह

गुरुग्राम । राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुरुग्राम के DLF PHASE-3 में मकान मालिकों की मुसीबतें बढ़ने वाली है. जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन के सर्वे में दो हजार मकान ऐसे पाएं गए हैं जिन्होंने नियमों की अनदेखी कर अतिरिक्त फ्लोर का निर्माण किया है. EWS श्रेणी के 60 वर्ग गज के इन मकानों में सात से अधिक फ्लोर का निर्माण कर लिया गया है. इन मकान मालिकों पर डीटीपी द्वारा इस महीने से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. इसके बाद इन मकानों को सील करने का अभियान छेड़ा जाएगा.

flat

डीटीपी की तरफ से DLF PHASE-3 में 2800 मकानों का सर्वे करवाया गया. कॉलोनी के U- Block में 80 फीसदी मकानों के निर्माण में नियमों की अनदेखी की गई हैं. नियमों के हिसाब से चार फ्लोर की अनुमति प्रदान की गई है. लोगों ने नियमों की अवहेलना करते हुए 8-9 फ्लोर तक निर्माण कर लिया हैं.

नोटिस के बाद भी सुधार नहीं

एटीपी आशीष शर्मा ने कहा कि सर्वे में बिल्डिंग प्लान के नियमों की पालना न करने वाले मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया है. इन मकान मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी और मकान सीलिंग की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. ऐसे मकानों पर कार्रवाई करने के लिए उपायुक्त ने निर्देश दिए हैं.

सील मकान खोलें गए

2 मार्च 2021 को डीटीपी ने DLF Phase-3 के U-1 से कार्रवाई शुरू करते हुए अतिरिक्त निर्माण करने वाले 150 मकानों को सील कर दिया था. लोगों की तरफ से डीटीपी को लिखकर दिया गया था कि वह स्वयं अतिरिक्त निर्माण तोड़ देंगे. सभी को एक महीने की मोहलत दी गई. एक सप्ताह पहले सभी के सील मकानों को खोल दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!