गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में शुरू होंगे 5 नए होटल एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स, इस तारीख से करें आवेदन

गुरुग्राम | साईबर सिटी गुरुग्राम और साथ लगते इलाकों में Hotel Management की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. होटल एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट से बैचलर डिग्री लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए गुरुग्राम यूनिवर्सिटी होटल मैनेजमेंट से विभिन्न बैचलर डिग्री कराने जा रहा है. शनिवार को जीयू ने वेदात्य इंस्टिट्यूट के साथ एक MOU साइन किया है. कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में जीयू की ओर से कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार और वेदात्य इंस्टिट्यूट की तरफ से अमित कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

Hotel Resort

एमओयू के तहत होटल एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के क्षेत्र में रूचि रखने वाले गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए सोहना रोड़, गढ़ी बाजिदपुर गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित वेदात्य इंस्टिट्यूट के परिसर में जीयू का एक ऑफ साइट परिसर खोला जाएगा. यूनिवर्सिटी के इस ऑफ साइट परिसर में स्टूडेंट्स हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट से संबंधित बैचलर ऑफ साइंस इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन लग्जरी मैनेजमेंट, बैचलर इन डिजाइन, बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंटरनेशनल कुलिनरी आर्ट्स कोर्स कर सकेंगे.

1 जनवरी से कर सकते हैं आनलाइन आवेदन

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि इन सब हॉस्पिटैलिटी कोर्सेज में स्टूडेंट्स 1 जनवरी 2023 से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि समय की डिमांड के अनुसार यूनिवर्सिटी अब रोजगारपरक कोर्सेज पर ज्यादा फोकस कर रही है ताकि स्टूडेंट्स को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलें.

प्रोफेशनल तरीके से किया जाएगा संचालन

वहीं, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने कहा कि आधुनिकता के इस युग में हॉस्पिटैलिटी फील्ड में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर है. इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने होटल एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट संबंधित कोर्सेज शुरू करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि इन कोर्सेज का संचालन पूरे प्रोफेशनल तरीके से किया जाएगा. वेदात्य इंस्टिट्यूट के ऑफ कैंपस स्थान पर विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल कर स्टूडेंट्स प्लेसमेंट पर पूरा फोकस किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!