गुरुग्राम में बनेगा भगवान जगन्नाथ का भव्य मंदिर, ये रहेगी विशेषता

गुरुग्राम | हरियाणा के जिला गुरुग्राम में आपको आने वाले समय में जगन्नाथ के दर्शन होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि शहर के पॉश सेक्टर- 15 पार्ट- 2 में शुक्रवार को भव्य जगन्नाथ मंदिर की आधारशिला रखी गई. यह 12,000 वर्ग गज में 65 फीट ऊंचा जगन्नाथ मंदिर बनेगा. मंदिर को बनाने के लिए 121 करोड़ रुपये की लागत से पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इस भव्य मंदिर का निर्माण जगन्नाथ सेवा संघ द्वारा किया जाएगा. एसोसिएशन ने दावा किया कि दुनिया के पहले पत्थर और सोने के मंदिर के साथ स्वर्ण जगन्नाथ मंदिर आने वाले वर्षों के लिए एक महत्वपूर्ण स्मारक होगा.

Jagannath Temple

मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को किया साझा

जगन्‍नाथ सेवा संघ जगन्‍नाथ मंदिर के निदेशक पीके सामल ने मंदिर के ऐतिहासिक महत्‍व को साझा किया है. यह वर्ष 1990 में मूल मंदिर की स्थापना के लिए ओडिशा के गोवांग चरण प्रधान, बिष्णु चरण मल्लिक, अलख प्रसाद मल्लिक, पीतांबर मल्लिक, निरंजन नागर, नीलांबर नागर और बैकुंठ राउत के अथक प्रयासों के लिए एक हार्दिक श्रद्धांजलि है.

भव्य होगा मंदिर का स्वरूप

मंदिर अध्यक्ष एपी मलिक ने निर्माणाधीन मंदिर के महत्व और भव्यता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 121 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर का निर्माण 5 साल में पूरा होगा. यह मंदिर भक्ति एवं स्थापत्य कला का उत्कृष्ट स्तंभ होगा. आधारशिला रखने का समारोह वास्तुशिल्प चमत्कारों के बीच मंदिर की स्थापना की शुरुआत का प्रतीक है.

मंदिर सचिव प्रभाकर सामल ने हरियाणा सरकार द्वारा मंदिर निर्माण की स्वीकृति पर प्रकाश डाला. शिलान्यास समारोह में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन सचिव और आरएसएस प्रचारक सुरेश जैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!