कालीचरण महाराज के समर्थन में उतरे हिंदूवादी संगठन, लगाए ‘गोडसे जिंदाबाद’ के नारे

गुरुग्राम । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के बारे में असभ्य टिप्पणी करने वाले संत कालिदास को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बाद अब हिंदू संगठन उनके समर्थन में उतर आई है. हिंदू संगठन के लोगो ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM of Chhattisgarh Bhupesh Baghel) का पुतला जलाकर संत कालीचरण की गिरफ्तारी का विरोध किया है. इसी के साथ उन्होंने बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे के जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस विरोध प्रदर्शन में हिंदू माहसभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

gurugram

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिली चेतावनी

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने कालीचरण की गिरफ्तारी पर कहा कि प्रदेश में एक संत की गिरफ्तारी हो जाती है लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री – गृहमंत्री सोते रहते हैं.
हम इस तरह साधु – सांतों का अपमान नहीं सहेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि महात्मा गांधी हत्याकांड के आरोप में आजीवन सजा काटने वाले दत्तात्रेय परिचुरे की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा कार्यालय में उनकी तस्वीर लगाकर पूजा की जाएगी अगर किसी में हिम्मत है तो हमें रोक कर दिखाए.

आपको बता दे कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को 2 दिन की पुलिस रिमांड में रखा गया है. रायपुर पुलिस ने 1 जनवरी तक कालीचरण महाराज की रिमांड मांगी है जिसे कोर्ट ने मंजुरी दे दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!