हरियाणा सरकार ने नए साल का कैलेंडर किया जारी, यहां से करे चैक किस दिन है सरकारी अवकाश

चंडीगढ़ | नव वर्ष का कल से आगाज होने वाला है. इस बीच प्रदेश सरकार ने साल 2022 की छुट्टियों को लेकर अपना वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. बता दें कि इस कैलेंडर में सरकारी कार्यालय के खुले रहने की पूरी जानकारी दी गई है. इसके साथ ही इसमें सभी त्योहारों की छुट्टियों (Festivals Holiday) के बारे में विस्तार से सूचना दी गई है.

haryana cm press conference

आपको बता दें कि हरियाणा की सरकार ने ट्विटर के माध्यम से नए साल का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में आने वाले साल के सभी दिनों की विस्तारपूर्वक सूचना दी गई है. इसमें जनवरी से लेकर वर्ष 2022 के अंतिम महीने दिसंबर तक की सभी सरकारी अवकाश के बारे में बताया गया है.

जनवरी महीने में ये सरकारी छुट्टियां

प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर नए साल के पहले महीने में 9 तारीख को गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर सरकारी छुट्टी है. वहीं इस महीने में दूसरी छुट्टी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन की है. बता दें कि सरकारी कैलेंडर के अनुसार इन दिनों सभी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी रहेगी.

ऐसा है सरकारी कैलेंडर का प्रारूप

बता दें कि सरकार ने ट्विटर के माध्यम से नववर्ष के नए कैलेंडर को साझा किया है. इस कैलेंडर में सामान्य रूप से महीनों के अनुसार तिथि होने के साथ-साथ नीचे अवकाश सूची बनाई गई है. इस सूची में वर्ष के प्रारंभ से लेकर अंत तक सभी आने वाली सरकारी छुट्टियों (Govt. Holidays) को मेंशन किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!